पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के पुलिस थाना शिलाई की टीम ने चरस की बड़ी खेप के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार टीम ने फेडूवाला (शिलाई) के समीप रोनहाट मार्ग से आ रही एक कार नंबर एचपी 01एन-0502 की तलाशी के दौरान 1.584 किलोग्राम चरस बरामद की। पुलिस टीम नियमित गश्त पर तैनात थी। इसी बीच पुलिस ने शक के आधार पर उक्त कार को जांच के लिए रोका था।
वाहन में सवार आरोपी व्यक्तियों की पहचान चालक तुलाराम (28) पुत्र गीताराम और रामचंद्र (34) पुत्र गुमान सिंह निवासी गांव बिंदला, डाकघर मिल्ला, तहसील शिलाई के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान रामचंद्र के पास रखे बैग से यह चरस बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस मामले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है।






