पांवटा साहिब में स्कूल बस और बाइक की जोरदार टक्कर, 24 साल के युवक की दर्दनाक मौत

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और एंबुलेंस की मदद से घायल को पांवटा साहिब अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के पुलिस थाना माजरा के तहत आने वाले बेहड़ेवाला गांव में शनिवार को स्कूल बस और बाइक की भीषण टक्कर में बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

RTO Add

मृतक की पहचान कपिल सिंह (24) पुत्र इंद्र सिंह निवासी गांव गुदी मानपुर, तहसील कमरऊ, शिलाई, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। मृतक युवक सीसीआई कॉलोनी राजबन में रह रहा था।

जानकारी के अनुसार स्कूल बस पांवटा साहिब की ओर से धौलाकुआं की तरफ जा रही थी, जबकि बाइक चालक धौलाकुआं की ओर से पांवटा की ओर आ रहा था। इस बीच बेहड़ेवाला के समीप पहुंचते ही दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बस का फ्रंट शीशा भी टूट गया।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल पूर्ण साक्षर राज्य घोषित, CM बोले- सरकार के प्रयासों से प्रदेश ने हासिल की 99.30 प्रतिशत साक्षरता दर

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और एंबुलेंस की मदद से घायल को पांवटा साहिब अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस थाना माजरा के एसएचओ जगतराम ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना का केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे की गहनता से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य क्षेत्र के कायाकल्प के लिए प्रदेश सरकार व्यय करेगी 1,570 करोड़