खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अक्षिव दत्ता ने किया कमाल, बैडमिंटन में जीता ब्रॉन्ज मेडल

पंजाब विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अक्षिव ने जयपुर में आयोजित हुई इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के डबल्स मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की।

0

सोलन : जिला सोलन के अक्षिव दत्ता ने बैडमिंटन के खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

पंजाब विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अक्षिव ने जयपुर में आयोजित हुई इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के डबल्स मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की।

जिला सोलन बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव यदविंदर सेन ने बताया कि अक्षिव दत्ता अपनी टीम के एकमात्र खिलाड़ी थे, जो इस पूरे चैंपियनशिप में अपराजित रहे।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है और वह ऐसा करने वाले जिले के पहले खिलाड़ी बने हैं।

ये भी पढ़ें:  पांवटा साहिब में ड्रग्स के धंधे पर सर्जिकल स्ट्राइक: मां-बेटी सहित ये 3 तस्कर चिट्टे के साथ गिरफ्तार

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सोलन के अध्यक्ष विजय वर्मा ने भी अक्षिव दत्ता को राजस्थान में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि अक्षिव ने पूरे हिमाचल प्रदेश की बैडमिंटन बिरादरी को गर्व महसूस कराया है।

उधर, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें:  माजरा प्रकरण: पुलिस कर्मियों से मारपीट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, धारदार हथियारों से किया था हमला