खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अक्षिव दत्ता ने किया कमाल, बैडमिंटन में जीता ब्रॉन्ज मेडल

पंजाब विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अक्षिव ने जयपुर में आयोजित हुई इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के डबल्स मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की।

0

सोलन : जिला सोलन के अक्षिव दत्ता ने बैडमिंटन के खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

RTO Add

पंजाब विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अक्षिव ने जयपुर में आयोजित हुई इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के डबल्स मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की।

जिला सोलन बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव यदविंदर सेन ने बताया कि अक्षिव दत्ता अपनी टीम के एकमात्र खिलाड़ी थे, जो इस पूरे चैंपियनशिप में अपराजित रहे।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है और वह ऐसा करने वाले जिले के पहले खिलाड़ी बने हैं।

ये भी पढ़ें:  मरीजों को जबरन डिस्चार्ज करने पर भड़के तीमारदारों ने ददाहू अस्पताल के बाहर किया चक्का जाम

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सोलन के अध्यक्ष विजय वर्मा ने भी अक्षिव दत्ता को राजस्थान में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि अक्षिव ने पूरे हिमाचल प्रदेश की बैडमिंटन बिरादरी को गर्व महसूस कराया है।

उधर, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें:  अवैध खनन के खिलाफ चला सिरमौर पुलिस का अभियान, 41 टिप्पर और ट्रैक्टर जब्त, काटे चालान, मचा हड़कंप