खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वाधान में सिरमौर में स्किल और ट्रेड टेस्ट का सफल आयोजन, कर्मचारियों के कौशल का मूल्यांकन

माइनिंग मेट श्रेणी में वीके वालिया की संगड़ाह माइन के पूर्ण चंद ने प्रथम, दीपक चावल की बनौर लाइम स्टोन माइन के रामप्रकाश सिंह ने द्वितीय, और एमसी गोयाल की धनवासा मौना लाइमस्टोन माइन में रमेश चंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

0

पांवटा साहिब : खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) श्रीनगर के तत्वाधान में सिरमौर जिले की विभिन्न खानों के कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय स्किल और ट्रेड टेस्ट का सफल आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खनन क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के कौशल का मूल्यांकन करना और उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना था, ताकि खनन कार्यों में सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित की जा सके।

कार्यक्रम में श्रीनगर क्षेत्र खान सुरक्षा महानिदेशालय के निदेशक संजीव नमोला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि भूवैज्ञानिक एवं जिला खनन अधिकारी सरित चंद्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने खनन सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

इसके अलावा खान मालिक मामराज राज ठाकुर और सीसीआई के मानल लाइम स्टोन माइन के माइनिंग हेड पीके सिंह भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  कालाअंब में केंद्रीय मंत्री डा. मांडविया ने किया 100 करोड़ के ESI अस्पताल का शुभारंभ, एक लाख से ज्यादा श्रमिक होंगे लाभांवित

मेजर मिनरल की विभिन्न खानों के कर्मचारियों ने इस स्किल और ट्रेड टेस्ट में बढ़-चढ़कर भाग लिया। निपुल खान प्रबन्धक और अभियंता ने खान के कर्मचारियों का अलग-अलग श्रेणियों में गहन आंकलन किया। प्रतियोगिता के परिणाम काफी उत्साहवर्धक रहे, जिसमें विभिन्न श्रेणियों में कर्मचारियों ने अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया।

माइनिंग मेट श्रेणी में वीके वालिया की संगड़ाह माइन के पूर्ण चंद ने प्रथम, दीपक चावल की बनौर लाइम स्टोन माइन के रामप्रकाश सिंह ने द्वितीय, और एमसी गोयाल की धनवासा मौना लाइमस्टोन माइन में रमेश चंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

फीटर मैकेनिक श्रेणी में भूतमड़ी माइन के नरेंद्र प्रथम, सीसीआई के बब्बर खान द्वितीय और गौरी शंकर तृतीय रहे। शोवेल ऑपरेटर में सीसीआई के सुनील ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि जय सिंह ठाकुर के राजेश शर्मा द्वितीय और संगड़ाह माइन के बाला दत्त तृतीय रहे।

ये भी पढ़ें:  Himachal: विस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया आज से 3 नवंबर तक चंबा में, जानें पूरा कार्यक्रम

इसी तरह, ड्रिल ऑपरेटर श्रेणी में सीसीआई के ऋषि कपूर प्रथम, भूतमड़ी माइन के ओम प्रकाश द्विय और झाकरा माइन के लोकेश शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।

कंप्रेशर ऑपरेटर श्रेणी में सीसीआई के दीप चंद प्रथम, संगड़ाह के लायक राम द्वितीय और भीमगोडा माइन के मदन सिंह तृतीय रहे।

ब्लास्टर श्रेणी में संगड़ाह माइन के पूर्ण चंद प्रथम, गुप्ता माइन के लायक राम द्वितीय और जय सिंह ठाकुर के सुमेर चंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में टिप्पर ऑपरेटर में संगड़ाह माइन के सुभाष प्रथम, सीसीआई के राजेंद्र शर्मा द्वितीय और बनौर लाइम स्टोन के राम प्रताप सिंह तृतीय रहे।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश शूटिंग क्लब धौलाकुआं के इन निशानेबाजों का राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में चयन

इस अवसर पर जिला सिरमौर के खान सुरक्षा सप्ताह 2025-26 के जिला नोडल ऑफिसर आरपी तिवारी सहित खान मालिक सुनील गोयल, हरि ओम गोयल, दीपक चावला, रोहित ठाकुर और खान प्रबंधक अशोक छाबड़ा, डीके सिन्हा, आरवी सिंह, श्रीनिवास पांडे, आरसी मालिक जैसे कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने सफल कर्मचारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।