नाहन : शहर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित तीन दिवसीय 46वीं सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के महिला वर्ग में विजेता का खिताब डी.ए.वी. कांगड़ा के नाम रहा, जबकि पुरुष वर्ग में हमीरपुर विजेता बना।
सोमवार को महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में डी.ए.वी. कांगड़ा ने स्पोर्ट्स हॉस्टल सरकाघाट को बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में शिकस्त दी। निर्धारित समय की समाप्ति पर दोनों टीमें 65-65 के स्कोर पर बराबरी पर रहीं।
इसके बाद मिले अतिरिक्त 5 मिनट के समय में डी.ए.वी. कांगड़ा की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 76-72 के स्कोर से जीत हासिल कर चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया।
देर शाम पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला डी.ए.वी. कांगड़ा और हमीरपुर के बीच खेला गया, जिसमें हमीरपुर की टीम ने डी.ए.वी. कांगड़ा को बेहद रोमांचक मुकाबले में 81-80 से पराजित कर खिताब जीत लिया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग की कुल 23 टीमों के 276 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
इससे पहले खेले गए पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में डी.ए.वी. कांगड़ा ने कुल्लू को 63-47, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में हमीरपुर ने मंडी को 74-56 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में मंडी ने कुल्लू को 63-48 से हराकर कांस्य पदक जीता।
वहीं, महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में स्पोर्टस हॉस्टल सरकाघाट की टीम ने शिमला को 50-38 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में डी.ए.वी. कांगड़ा ने सिरमौर को 59-49 से पराजित किया। तीसरे स्थान के लिए मुकाबले में शिमला ने सिरमौर को 45-42 से हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया।






