चंबा : डीसी चंबा मुकेश रेपासवाल ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत मृतका कविता देवी पत्नी संजीव निवासी गांव कलेला ग्राम पंचायत धीमला के परिवार को 2 लाख रुपये की बीमा राशि का चेक प्रदान किया।
डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी सुरक्षा योजनाएं कठिन परिस्थितियों में प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहारा प्रदान करती हैं।
उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं से जुड़कर अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रतिवर्ष मात्र 20 रुपये और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 436 रुपये में नामांकन किया जा सकता है।
डीसी ने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन को सराह और जनसाधारण से आग्रह किया कि वे केंद्र सरकार की सुरक्षा बीमा योजनाओं से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें।
इस दौरान बैंक शाखा प्रबंधक मुकेश ठाकुर ने बताया कि मृतका कविता देवी ने 15 जून 2014 को शाखा राख में अपना बचत खाता खुलवाया था और 8 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में नामांकन किया था।
26 अगस्त 2025 को क्षेत्र में भारी वर्षा के दौरान घर के समीप चट्टान गिरने से कविता देवी की मृत्यु हो गई थी। मृतका के पति ने बताया कि बैंक द्वारा निर्धारित आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत 3 माह के भीतर उसे यह बीमा राशि प्रदान की गई।
इस दौरान जिला अग्रणी बैंक अधिकारी डीसी चौहान व क्षेत्रीय प्रबंधक ग्रामीण बैंक विजय अग्रवाल उपस्थित रहे।






