नाहन : गत रात्रि सोलन के पास सोलन-सराहां-बागथन लाइन के पोल और तारों के टूटने से बागथन क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
सामान्य रूप से बागथन की बिजली आपूर्ति इसी मुख्य लाइन से चलती है, लेकिन इसके क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्युत विभाग को वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी है। वर्तमान में क्षेत्र की सप्लाई गौड़ा सबस्टेशन से चल रही है, जिसकी क्षमता मुख्य लाइन की तुलना में काफी कम है।
विद्युत उपमंडल बागथन के सहायक अभियंता केपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कम क्षमता वाले गौड़ा सबस्टेशन पर क्षमता से अधिक भार पड़ने पर पूरी सप्लाई ऑटोमेटिकली बंद हो सकती है, जिससे पूरी तरह ब्लैक आउट होगा।
इस गंभीर स्थिति से बचने के लिए विभाग को गौड़ा सबस्टेशन से जुड़े बनेठी, पराड़ा, डिंगर किन्नर और गी मतलाना फीडरों पर बारी-बारी से बिजली कट लगाने पड़ रहे हैं, ताकि वैकल्पिक सप्लाई को चलाया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा करना इन फीडरों पर सप्लाई को कुछ घंटों के लिए बनाए रखने के लिए आवश्यक है।
सहायक अभियंता सिंह ने बताया कि उन्हें सोलन से सूचना मिली है कि सोलन-सराहां-बागथन लाइन को बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और इसके आज शाम तक चालू होने की पूरी संभावना है।
उन्होंने कहा कि मुख्य लाइन के चालू होते ही बनेठी, पराड़ा, डिंगर किन्नर और गी मतलाना फीडरों पर बिजली की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से धैर्य और सहयोग बनाए रखने की भावुक अपील की है, जिससे विभाग सुचारू रूप से मरम्मत कार्य पूरा कर सके और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल की जा सके।






