निहोग स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिक समारोह, मुख्य अतिथि विनोज शर्मा ने नवाजे होनहार

स्कूल की आरुषी शर्मा (10वीं) को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के पुरस्कार से नवाजा गया, जबकि मृदुल और दीक्षित (10वीं) को वर्षभर के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी का सम्मान मिला।

0

नाहन : राजकीय उच्च विद्यालय निहोग का वार्षिक समारोह मंगलवार को बेहद उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस गरिमामय आयोजन में समाजसेवी एवं उद्योगपति विनोज शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी गुमान सिंह और समाजसेवी पंडित गणेश दत्त शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

मुख्यातिथि विनोज शर्मा ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूल की हेडमिस्ट्रेस कुसुम कौशल ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया, जिसमें उन्होंने साल भर की शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी और बच्चों की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए सभी को रूबरू करवाया।

इसके बाद स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक स्वागत गीत की प्रस्तुति ने अतिथियों का दिल जीता। इसके अलावा नशा निवारण पर आधारित जागरूकता नाटक, वीरांगना झांसी की रानी पर नाटिका, योग कला का प्रदर्शन, और पारम्परिक नाटी व भांगड़ा ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा और खूब वाहवाही लूटी।

ये भी पढ़ें:  घर में चल रहा था ये अवैध कारोबार, पुलिस को बोरियों के हिसाब से मिला नशा, अलग अलग मामलों में 2 धरे

स्कूल की आरुषी शर्मा (10वीं) को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया, जबकि मृदुल और दीक्षित (10वीं) को वर्षभर के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवियों का सम्मान मिला।

समारोह के दौरान स्कूल के मेधावी छात्रों को वर्षभर की शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। शैक्षणिक पुरस्कारों में
2023-24 सत्र के लिए 10वीं कक्षा की प्रियंजली शर्मा (92.7), प्रज्ञा ठाकुर (85) और वैष्णवी (77.1) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।

सत्र 2024-25 के लिए 10वीं कक्षा में रितिक ठाकुर (81.5) प्रथम, आदित्य ठाकुर (76.8) द्वितीय और आयुष शर्मा (76.2) तृतीय रहे। 9वीं कक्षा में आरुषी शर्मा (84), पायल शर्मा (80) और श्रुतिका (76), 8वीं कक्षा में भरत (91), अर्पित (65) और आरुषी (62), 7वीं कक्षा में शिवम (90), समीर शर्मा (77) और कार्तिक (64), 6वीं कक्षा में प्राची (89), दामिनी (85) और सूरज (76) को क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के लिए सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें:  जमीन धंसने से बाड़थल मधाना स्कूल के भवन पर मंडराया खतरा, SMC ने बुलाई बैठक

10वीं की आरुषी शर्मा, 9वीं से वर्षा, 8वीं से कार्तिक और 7वीं से अम्बिका और 6ठी कक्षा से नितिन ठाकुर को सर्वाधिक उपस्थिति के लिए पुरस्कार मिले।

इसके अलावा एंटी तंबाकू दिवस पर हुई भाषण स्पर्धा में श्रुतिका, विज्ञान और गणित ओलंपियाड में भरत, विज्ञान प्रदर्शनी में श्रुतिका (10वीं) प्रथम और गणित प्रदर्शनी में पायल को प्रथम स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया।

इसके साथ साथ ओजोन दिवस, विज्ञान दिवस, संविधान दिवस, स्वतंत्रता दिवस आदि आयोजनों पर हुई प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को भी मंच से सम्मान मिला।

खेलों में चेस और बैडमिंटन में जिला स्तरीय भागीदारी के लिए प्राची, दामिनी, आरुषि शर्मा और पायल के साथ साथ खेल दिवस पर हुए आयोजनों में समीर, नितिन, सूरज, कोम्या, अंबिका, अंशिका, आदर्श, लकी, लक्ष्य, मीनाक्षी, आरुषि, वर्षा, अनमोल, सर्वेश्वर, अशरफ, अर्पिता दीपिका, काजल, आयान, करण, आयुष, मृदुल, दीक्षित, चेतन को भी सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें:  स्मार्ट मीटर योजना को वापस ले सरकार, किसान सभा ने अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

मुख्य अतिथि विनोज शर्मा ने सभी विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किए और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों को भविष्य में भी शिक्षा और खेल दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर स्कूल स्टाफ सदस्यों में प्रियंका शर्मा, सतीश कुमार, सीताराम शर्मा, ललिता शर्मा, सुनील कुमार, सुरेश दत्त, चेतना शर्मा, सुदेश कुमारी, पंकज शर्मा, सतपाल और सरिता शर्मा समेत कई गणमान्य लोग और अभिभावकगण मौजूद रहे।