राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में हुनर दिखाएंगे हिमाचल के 24 निशानेबाज, धौलाकुआं से भोपाल और दिल्ली रवाना

ये सभी निशानेबाज 50 मीटर प्रोन राइफल, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल, 50 मीटर फ्री पिस्टल, 10 मीटर एयर राइफल और 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल जैसी विविध स्पर्धाओं में भाग लेंगे।

0

धौलाकुआं : हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब धौलाकुआं के 24 निशानेबाज 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एन.आर.ए.आई.) के तत्वाधान में 11 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है।

इस दौरान पिस्टल इवेंट्स दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में होंगे, जबकि राइफल स्पर्धाएं भोपाल शूटिंग रेंज में आयोजित की जाएंगी। ये खिलाड़ी विभिन्न राइफल और पिस्टल इवेंट्स में क्लब का प्रतिनिधित्व करेंगे।

तीन स्पर्धाओं में भाग लेने वाले राजेश कुमार के साथ-साथ टीम में शुभम कुंडलस, देवांश चौहान, स्वास्तिका चौहान, सिमरनजीत सिंह, शिवम कपिल, सचिन पाल, प्रवीण कुंडलस, अंश चौधरी, मीनाक्षी शर्मा, वरुण अत्री, प्रियांशु, सुरेश कुमार, आराध्या राजपूत, सूर्यांश कपूर, ऋषभ, परी थापा, ओजस्विनी सिंह, शौर्यवीर चौहान, आराध्या शर्मा, दिव्यांशी सिंह, सरनजीत सिंह, तेज सिंह और रीता देवी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर के टोकियो में जमीन पर सवाल, विस्थापित बोले- रहने लायक नहीं जगह

ये सभी निशानेबाज 50 मीटर प्रोन राइफल, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल, 50 मीटर फ्री पिस्टल, 10 मीटर एयर राइफल और 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल जैसी विविध स्पर्धाओं में भाग लेंगे।

शूटिंग क्लब धौलाकुआं के अध्यक्ष भागमल ठाकुर और महासचिव एवं कोच इंस्पेक्टर सुरेश चौहान ने इस उपलब्धि पर गर्व करते हुए बताया कि ये खिलाड़ी राज्य का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने सभी युवा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि ये खिलाड़ी अलग अलग इवेंट्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें:  भीषण अग्निकांड ने राख किए 2 परिवारों के आशियाने, लाखों रुपए का नुकसान