नाहन में पल्स पोलियो अभियान की बड़ी तैयारी, एसडीएम ने शत प्रतिशत कार्यक्रम सफल बनाने के दिए निर्देश

धगेडा खंड में 0 से 5 वर्ष के लगभग 12,540 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 98 बूथों पर टीमें गठित की जाएंगी।

0

नाहन : जिला सिरमौर में आगामी 21 से 23 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए चिकित्सा खंड धगेड़ा की खंड स्तरीय कार्य बल की बैठक उपमंडल कार्यालय सभागार नाहन में संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान ने की। इस दौरान उन्होंने अभियान संबंधी की जाने वाली पूर्व तैयारियों के बारे में विभागीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वे स्कूलों की प्रार्थना सभाओं के दौरान पल्स पोलियो अभियान की जानकारी प्रदान करें, ताकि बच्चों के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में प्राकृतिक खेती उत्पादित गेहूं की 9 दिन में 180 क्विंटल खरीद, 47 किसानों ने बेची फसल

उन्होंने उद्योग विभाग को विशेष रूप से जिला के उद्योगों में कार्य कर रहे मजदूरों के 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जागरूक करने को कहा, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी शिशु इस खुराक से वंचित न रह जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने पंचायतों और आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से भी संबंधित विभागों को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी धगेड़ा डॉ. मोनीषा अग्रवाल ने अवगत कराया कि धगेडा खंड में 0 से 5 वर्ष के लगभग 12,540 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 98 बूथों पर टीमें गठित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पोलियो एक संक्रामक रोग है जो मुख्य रूप से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है।

ये भी पढ़ें:  विधायक सोलंकी ने सम्मान से नवाजे ITI के होनहार, धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह

उन्होंने ओरल पोलियो वैक्सीन के लाभ बताते हुए कहा कि मौखिक रूप से पिलाई जाने वाली यह दवा पोलियो वायरस को बाहर निकाल देती है, जो बच्चे के साथ-साथ आस-पास रहने वाले लोगों को भी सुरक्षा प्रदान करती है, जबकि टीकाकरण के माध्यम से दी जाने वाली पोलियो दवा केवल बच्चे को ही सुरक्षा देती है।

उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को इस दिन पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं ताकि बच्चों की सुरक्षा के साथ ही सामाजिक सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके। बैठक में उपनिदेशक उच्च शिक्षा डॉ. हिमेंद्र बाली, उपनिदेशक प्रारंभिक राजीव ठाकुर, बाल विकास अधिकारी इशाक मोहम्मद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  नाहन शहर समेत इन ग्रामीण इलाकों में इस दिन बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति