सोलन : मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 21 दिसंबर, 2025 को जिला सोलन में 88 हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी। 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के इन बच्चों को पोलियो खुराक देने के लिए 450 बूथ स्थापित किए गए हैं। उन्होंने आग्रह किया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत यह सुनिश्चित बनाया जाए कि अधिक से अधिक बच्चे पोलियो बूथ तक पहुंचें।
सीएमओ ने कहा कि वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया है। विभिन्न कारणों के दृष्टिगत हमारा पर्यावरण पोलियो के वायरस से मुक्त नहीं है। इसी कारण पोलियो मुक्त अभियान को जारी रखना आवश्यक है, ताकि देश एवं प्रदेश को शत-प्रतिशत पोलियो मुक्त रखा जा सके। जिला सोलन में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जो बच्चे 21 दिसंबर को छूट जाएंगे, उन्हें 22 और 23 दिसंबर घर-घर जाकर पोलियो पिलाई जाएगी।





