पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित ‘द स्कॉलर होम’ स्कूल के खेल मैदान में रग्बी एसोसिएशन ऑफ सिरमौर के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय सब-जूनियर लड़के व लड़कियों की रग्बी प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में जिले भर से आई लगभग एक दर्जन टीमों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
लड़कों के वर्ग में ‘द स्कॉलर होम’ ने खिताबी जीत हासिल की, जबकि ‘कोटड़ी व्यास’ उपविजेता और ‘विद्यापीठ स्कूल’ तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, लड़कियों के वर्ग में भी ‘द स्कॉलर होम’ ने प्रथम स्थान झटका। लड़कियों में ‘केबी क्लब कोटड़ी व्यास’ दूसरे और ‘वेदव्यास क्लब कोटड़ी व्यास’ तीसरे स्थान पर रहा।
समापन समारोह में समाजसेवी पवन चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पांवटा विकास खंड और सिरमौर जिला अब हर खेल में आगे बढ़ रहा है। खेल न केवल शारीरिक फिटनेस बनाए रखते हैं, बल्कि युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने में भी मददगार साबित होते हैं।
तकनीकी कमेटी के सदस्य एवं कोच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो इसी महीने 27 दिसंबर को होने वाली स्टेट रग्बी चैंपियनशिप में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान रग्बी एसोसिएशन के सचिव सुधीर कुमार, नवप्रीत और सुमित ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुखविंदर चौधरी व हर्ष चौधरी सहित टीम कोच, मैनेजर और क्वालीफाई रेफरी को भी एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रग्बी संगठन के सदस्य सुधीर शर्मा, रूबी, चंद्रमोहन शर्मा सहित कई खेल प्रेमी और खिलाड़ी मौजूद रहे।





