करंट रेट पर गोल्ड बुकिंग, एंटीक हिमाचली कलेक्शन और आकर्षक ऑफर्स ने बढ़ाया ग्राहकों का भरोसा

इसके अलावा 50 ग्राम से अधिक 22 कैरेट गोल्ड आभूषणों की खरीद पर मेकिंग चार्जेज में विशेष छूट दी जा रही है। साथ ही आकर्षक गिफ्ट स्कीम के तहत गोल्ड, सिल्वर और डायमंड ज्वेलरी की निर्धारित खरीद पर शुद्ध सोने का सिक्का (100 मिलीग्राम) उपहार स्वरूप दिया जा रहा है, जिसने ग्राहकों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है।

0

नाहन : हिमाचल प्रदेश के भरोसेमंद और प्रतिष्ठित आभूषण ब्रांड वर्मा ज्वेलर्स ने नाहन में ‘द बिग वेडिंग ज्वेलरी शो- ग्रैंड डिस्प्ले एंड सेल’ का भव्य आयोजन कर एक बार फिर अपने सशक्त कारोबारी नेटवर्क और ग्राहकों के बीच मजबूत विश्वास को साबित किया है। 14 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित यह ब्रांड 2 से 5 जनवरी 2026 तक होटल सिटी हार्ट, चौगान ग्राउंड के पास नाहन में अपनी एक्सक्लूसिव वेडिंग ज्वेलरी प्रदर्शनी आयोजित कर रहा है, जो पहले ही दिन आकर्षण का केंद्र बन गई।

RTO Add

इस भव्य ज्वेलरी शो का शुभारंभ सरिता चौहान और नितिन चौहान द्वारा किया गया। उद्घाटन के साथ ही प्रदर्शनी में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे साफ झलकता है कि सिरमौर क्षेत्र में वर्मा ज्वेलर्स की ब्रांड वैल्यू और विश्वसनीयता लगातार मजबूत हो रही है। यह आयोजन न केवल खरीदारी का मंच बना, बल्कि स्थानीय बाजार में ज्वेलरी कारोबार को नई गति देने वाला साबित हुआ।

ये भी पढ़ें:  @SIRMAUR: जानलेवा हमले में गंभीर युवक ने PGI चंडीगढ़ में दम तोड़ा, हत्या का केस दर्ज

प्रदर्शनी में विवाह और पारिवारिक अवसरों को ध्यान में रखते हुए 22 कैरेट गोल्ड की पारंपरिक, डिजाइनर और स्टडेड ज्वेलरी के साथ-साथ आकर्षक डायमंड और सिल्वर कलेक्शन प्रस्तुत किया गया है। खास तौर पर हिमाचली संस्कृति से जुड़ा एंटीक ज्वेलरी कलेक्शन ग्राहकों के बीच विशेष चर्चा में रहा, जिसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

आयोजन के दौरान वर्मा ज्वेलर्स के एग्जिक्यूटिव्स वरुण गर्ग, शीशराम ठाकुर और सुनील अत्री ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सिरमौर से उनका रिश्ता केवल व्यापार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विश्वास और भावनात्मक जुड़ाव पर आधारित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शुद्धता, पारदर्शिता और गुणवत्ता वर्मा ज्वेलर्स की कारोबारी नीति की मूल आधारशिला है।

ग्राहकों को लुभाने के लिए प्रदर्शनी में कई कारोबारी योजनाएं और ऑफर्स पेश किए गए हैं। करंट गोल्ड रेट पर केवल 50 प्रतिशत एडवांस देकर 100 प्रतिशत गोल्ड बुकिंग की सुविधा दी जा रही है, जो छह महीने तक मान्य रहेगी। इस योजना के तहत भविष्य में रेट बढ़ने की स्थिति में भी ग्राहकों को बुकिंग रेट पर ही सोना मिलेगा, जिससे यह योजना निवेश और खरीद- दोनों दृष्टियों से फायदेमंद मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर : सह निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभालते ही शुरू हो गई डॉ. मित्तल के तबादले की राजनीति! पढ़ें क्या है मामला

इसके अलावा 50 ग्राम से अधिक 22 कैरेट गोल्ड आभूषणों की खरीद पर मेकिंग चार्जेज में विशेष छूट दी जा रही है। साथ ही आकर्षक गिफ्ट स्कीम के तहत गोल्ड, सिल्वर और डायमंड ज्वेलरी की निर्धारित खरीद पर शुद्ध सोने का सिक्का (100 मिलीग्राम) उपहार स्वरूप दिया जा रहा है, जिसने ग्राहकों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है।

प्रदर्शनी में पारदर्शिता को और मजबूत करने के लिए आधुनिक डिजिटल गोल्ड टेस्टिंग मशीन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे ग्राहक मौके पर ही आभूषणों की शुद्धता की जांच कर पा रहे हैं। स्थानीय खरीदारों ने डिजाइनों की विविधता, फिनिशिंग और गुणवत्ता की सराहना करते हुए इसे बड़े शहरों के नामी शोरूम्स के समकक्ष बताया।

ये भी पढ़ें:  जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में 14 नवंबर को इन पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

वर्मा ज्वेलर्स प्रबंधन ने जानकारी दी कि नाहन में इस सफल आयोजन के बाद अगली एक्सक्लूसिव ज्वेलरी एग्जिबिशन श्री रेणुका जी क्षेत्र के ददाहु में आयोजित की जाएगी। कुल मिलाकर नाहन में आयोजित यह बिग वेडिंग ज्वेलरी शो न केवल ग्राहकों के लिए आकर्षक खरीदारी अवसर बना है, बल्कि क्षेत्रीय ज्वेलरी कारोबार को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला एक मजबूत बिज़नेस इवेंट भी साबित हो रहा है।