नाहन के चौगान में हिंदू एकता का विराट संगम, शताब्दी वर्ष में गूंजा सांस्कृतिक और वैचारिक संदेश

सम्मेलन में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में हिंदू समाज की एकता, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक दायित्वों पर प्रकाश डाला।

0

नाहन : जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में शनिवार को नाहन नगर का विशाल हिंदू सम्मेलन भव्य रूप से आयोजित किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में चल रहे शताब्दी समारोहों की कड़ी में यह आयोजन हुआ, जिसमें धर्म, संस्कृति और सामाजिक चेतना का संगम देखने को मिला।

RTO Add

सम्मेलन में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में हिंदू समाज की एकता, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक दायित्वों पर प्रकाश डाला। उत्तर क्षेत्र के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख हरीश कुमार ने वैचारिक पक्ष रखते हुए शताब्दी वर्ष के महत्व को रेखांकित किया। गुरुद्वारा दशमेश अस्थान नाहन के मुख्य ग्रंथी भाई लक्ष्मण सिंह ने सौहार्द और सद्भाव का संदेश दिया, जबकि महिला वर्ग की अंजना ने सामाजिक सहभागिता पर अपने विचार साझा किए।

ये भी पढ़ें:  श्री दुद्धेश्वर महादेव : पांडवों ने की थी शिव आराधना; हर सोमवार लगता है भक्तों का मेला

कार्यक्रम में सांसद सुरेश कश्यप, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सम्मेलन के दौरान हनुमान चालीसा पाठ, शब्द कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया। स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनभावन और प्रेरणावर्धक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित किया।

वक्ताओं ने बारी-बारी से उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए संगठन, संस्कार और समाज के प्रति जिम्मेदारी पर विचार रखे। आयोजन स्थल पर दिनभर उत्साह, अनुशासन और सांस्कृतिक चेतना का वातावरण बना रहा। आरएसएस के शताब्दी वर्ष के इस आयोजन ने नाहन में हिंदू सम्मेलन को एक वैचारिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में स्थापित कर दिया।

ये भी पढ़ें:  VIDEO सिरमौर में जगह जगह मॉक ड्रिल : आपदा की स्थिति में तैयारी और तत्परता से कम होगी जानमाल की हानि