सभी ग्राम पंचायतों में 21 और 22 जनवरी को होंगी विशेष एंटी चिट्टा ग्राम सभाएं : डीसी मुकेश रेपसवाल

इन विशेष ग्राम सभाओं का मुख्य उद्देश्य नशे विशेषकर चिट्टा के खतरनाक प्रभावों के बारे में आम जनता को जागरूक करना है। इन बैठकों में चिट्टा से संबंधित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा, नशे की लत में फंसे स्थानीय युवाओं के पुनर्वास, जागरूकता अभियानों और आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

0

चंबा : जिला चंबा के डीसी मुकेश रेपसवाल ने आदेश जारी करते हुए बताया कि नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के सभी विकास खंडों की समस्त ग्राम पंचायतों में 21 और 22 जनवरी को विशेष एंटी चिट्टा ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

RTO Add

उन्होंने कहा कि इन विशेष ग्राम सभाओं का मुख्य उद्देश्य नशे विशेषकर चिट्टा के खतरनाक प्रभावों के बारे में आम जनता को जागरूक करना है। इन बैठकों में चिट्टा से संबंधित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा, नशे की लत में फंसे स्थानीय युवाओं के पुनर्वास, जागरूकता अभियानों और आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की घोषणा, आनंद परमार को फिर सौंपी सिरमौर की कमान

डीसी ने बताया कि इन ग्राम सभाओं के सुचारू संचालन के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा नशा तस्करों की सूचना देने पर नकद पुरस्कार देने का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम सभा के दौरान ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा पंचायत को नशा और चिट्टा मुक्त बनाने की शपथ भी दिलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:  अपना विद्यालय कार्यक्रम के तहत एडीसी ने घाघस स्कूल का किया दौरा, विद्यार्थियों से किया संवाद