सोलन : हिमाचल प्रदेश पुलिस नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ जागरूकता अभियान भी तेजी से आगे बढ़ा रही है. स्कूली बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए तैयार किया जा रहा है. इसके तहत एसपी सोलन गौरव सिंह ने गोद लिए सुल्तानपुर सरकारी स्कूल से नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की. इस दौरान अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.
इस पहल का उद्देश्य छात्रों को नशे के खिलाफ दृढ़ संकल्पित बनाना और उन्हें इस सामाजिक बुराई से बचाना है. पुलिस विभाग ने स्कूल प्रबंधन से नशे के खिलाफ नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम और सेमिनार आयोजित करने, छात्रों को खेल और अन्य रचनात्मक गतिविधियों से जोड़कर उनके व्यक्तित्व विकास पर भी बल देने का अनुरोध किया.
इस अवसर पर एसपी ने छात्रों और शिक्षकों के साथ वन टू वन संवाद किया गया. उन्होंने शिक्षकों से भी अपील की कि वे बच्चों के व्यवहार पर नजर रखें और किसी भी प्रकार की नशे की लत को रोकने में सहयोग करें. इसके साथ साथ छात्रों को बिना संकोच पुलिस विभाग के साथ अपने विचार साझा करने बारे प्रोत्साहित किया गया.
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार ने GSSS Guggaghat, सहायक पुलिस अधीक्षक मेहर पंवार ने GSSS Dharampur, उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने GSSS Kandaghat, उप पुलिस अधीक्षक अशोक चौहान ने GSSS Kunihar और उप पुलिस अधीक्षक संदीप शर्मा ने GSSS Chandi Kashlog को एडॉप्ट किया.