NSUI ने नाहन में मनाया अपना 55वां स्थापना दिवस, छात्र कार्यकर्ताओं को बताई संगठन की विचारधारा

0

नाहन : एनएसयूआई (NSUI) सिरमौर ने बुधवार को कांग्रेस भवन नाहन में अपना 55वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया. इस मौके पर छात्र कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया.

एनएसयूआई के छात्र नेता अतुल चौहान ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की स्थापना 9 अप्रैल 1971 को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री ने की थी. स्थापना का उद्देश्य देश के युवाओं को राजनीति में लाकर उन्हें एक मंच प्रदान करना था.

अतुल चौहान ने कार्यकर्ताओं को एनएसयूआई की विचारधारा से भी अवगत करवाया और कहा कि छात्र संगठन की विचारधारा अनुच्छेद 21 की तरह है, जो देश के हर एक नागरिक को जीने का अधिकार देती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में एनएसयूआई के कार्यकर्ता विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक बने हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और नाहन के विधायक अजय सोलंकी इसके इसके उदाहरण हैं.

ये भी पढ़ें:  36.34 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी के 2 मामलों में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, केस दर्ज

इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन के आगामी कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक में कहा गया कि कॉलेजों में जल्द ही नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी, ताकि नए सत्र में छात्रों को जो समस्याएं एडमिशन के दौरान आती हैं, वो ना आएं.

इस अवसर पर राहुल शर्मा, रोशनी, आंचल, सुमन, रजनीश, मनदीप, बॉबी, शानू, सोढ़ी , अक्षिश, गौरव, निशु, मनीष गतलोगी, अंकित, पंकज, रोहित, कार्तिक, रिंकू, आदर्श, रिया सिंगता, अंशु और अभय आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:  जेल के भीतर से अधीक्षक को जान से मारने की साजिश, शातिर कैदी 'मेंटल' का साथी गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला