लीजेंड प्रीमियर लीग सेशन-1 : डायमंड लीजेंड टिटियाना ने जीती क्रिकेट चैंपियनशिप, सतीश शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा

0

हेमराज राणा
शिलाई : जिला सिरमौर के शिलाई में संपन्न हुए चार दिवसीय लीजेंड प्रीमियर लीग सेशन-1 कप का खिताब डायमंड लीजेंड टिटियाना ने अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में टिटियाना ने 104 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में शमाहा लीजेंड की टीम 65 रन पर सिमट गई.

फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टिटियाना के बल्लेबाज कुलदीप को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. जबकि, सुनील शर्मा बेस्ट फिल्डर चुने गए.

इस चैंपियनशिप में सतीश शर्मा (शमाहा लीजेंड) को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. जबकि, सुभाष शर्मा को बेस्ट बैट्समैन (सिगमा लीजेंड), टिंकू पाराशर को बेस्ट बॉलर (लाधी लीजेंड), प्रवेश शर्मा बेस्ट कीपर (शमाहा लीजेंड) और एमसीसी शमाहा लीजेंड को अच्छे अनुशासन के लिए सम्मानित किया गया.

फ्रेंड्स क्लब शिलाई की ओर से आयोजित इस चैंपियनशिप का मुख्य मकसद युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों में अपना भविष्य बनाने का संदेश देना था. लीजेंड लीग के माध्यम से फ्रेंड्स क्लब शिलाई ने क्षेत्र के उन तमाम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेलने का अवसर प्रदान किया, जिनकी पूर्व में क्रिकेट के क्षेत्र में अहम भूमिका रही.

इस चैंपियनशिप में टाइगर लीजेंड शिलाई, गोल्डन लीजेंड शिलाई, डायमंड लीजेंड टिटियाना, शाईन स्टार लीजेंड कफोटा, लाधी लीजेंड, पनोग लीजेंड, शमाहा लीजेंड, पीसीसी लीजेंड हरिपुरधार, राणा किंग स्टार लीजेंड धार, एक्स लीजेंड शिलाई, नाया लीजेंड जैसी कई टीमों ने हिस्सा लिया.

इस चैंपियनशिप के शुभारंभ पर जिला सिरमौर मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष सीताराम शर्मा मुख्य अतिथि रहे. जबकि समापन समारोह में जिला सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

इस मौके पर फ्रेंड्स क्लब शिलाई के अध्यक्ष वीरेंद्र नेगी और महासचिव तपेंद्र नेगी ने सभी सदस्यों और खिलाड़ियों का इस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए आभार जताया.