चंबा/शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल दिवस के मौके पर राज्यस्तरीय समारोह के अपने पांगी प्रवास के दौरान 90 वर्षीय समाजसेवी हरि सिंह राणा से भेंट की. इस अवसर पर राणा ने उनके द्वारा लिखित पुस्तक ‘मेरे अच्छे दिन’ विमोचन के लिए मुख्यमंत्री को भेंट की.
पांगी क्षेत्र की पारंपरिक सफेद टोपी पहने हरि सिंह राणा का मुख्यमंत्री ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें अपने साथ बिठाया. उन्होंने राणा के साथ आत्मीयता के साथ बातचीत की. मुख्यमंत्री ने पुस्तक का विमोचन किया और समाजसेवा के प्रति उनके समर्पण के लिए हरि सिंह राणा को शुभकामनाएं दीं.

इस अवसर पर हरि सिंह राणा ने पांगी क्षेत्र की प्रमुख विकासात्मक मांगों को रेखांकित करते हुए एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा. मुख्यमंत्री ने उन्हें उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों की प्रगति के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया.
मुख्यमंत्री के साथ भावनात्मक संवाद के दौरान किलाड़ ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान (1979-1984) हरि सिंह राणा ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ अपनी मुलाकातों को याद किया, जिसमें उनकी दिल्ली की यात्रा और 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री की पांगी की अविस्मरणीय यात्रा शामिल है.
हरि सिंह राणा ने समावेशी और चहुंमुखी विकास की दिशा में सरकार के प्रयासों की सराहना की. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, एपीएमसी चंबा के अध्यक्ष ललित ठाकुर भी उपस्थित रहे.