नाहन : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), ड्रग विभाग हिमाचल प्रदेश और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स हिमाचल प्रदेश की संयुक्त टीम ने पांवटा साहिब में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक दवा कंपनी के गोदाम से 19 लाख प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं। इस संयुक्त कार्रवाई के बाद टीम ने गोदाम को सील कर दिया है।
इस मामले में सिरमौर ड्रग कंट्रोलर की टीम ने आगामी जांच तेज कर दी है। जांच पूरी होने के बाद संबंधित फर्म का लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। ड्रग विभाग सिरमौर ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के संकेत दे दिए हैं।

जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अमृतसर जोन की टीम ने कौशिक नाम के एक आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा, जो विदेश भागने की फिराक में था। एनसीबी ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।
अमृतसर नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को पता चला कि कौशिक नाम का आरोपी व्यक्ति प्रतिबंधित दवाइयों की पंजाब में तस्करी कर रहा है। जांच के दौरान ये भी पता चला कि इस आरोपी का पांवटा साहिब में एक गोदाम है। लिहाजा, संयुक्त टीम ने पांवटा साहिब में भी दबिश देकर लाखों की संख्या में प्रतिबंधित दवाइयों की खेप बरामद की।
सूत्रों के अनुसार कौशिक एक डिस्ट्रीब्यूटर बताया जा रहा है, जिसने दिल्ली में एक फर्म खोली। बाद में उसने हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में एक और फर्म खोली। जहां से वह प्रतिबंधित दवाओं की खेप सप्लाई करता था। पांवटा साहिब में उसके गोदाम से गुजरात से लाई गई ड्रग्स को बरामद कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सीज कर कब्जे में लिया है।
उधर, एडीसी सन्नी कौशल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एनसीबी से मिले इनपुट्स के आधार पर हिमाचल ड्रग विभाग, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और एनसीबी की संयुक्त टीम ने पांवटा साहिब में दबिश देकर ये कार्रवाई अमल में लाई है।
उन्होंने बताया कि इस जॉइंट ऑपरेशन के दौरान गोदाम को सील कर दिया गया है। मामले में आगामी जांच चल रही है। जांच के बाद फर्म का लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। ड्रग विभाग की आगामी कार्रवाई जारी है। मौके से ड्रग विभाग ने दवाइयों के सैंपल भी लिए हैं।