नाहन : जिला सिरमौर के गवर्नमेंट हाई स्कूल मलगांव में शनिवार को पूर्णतः लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत स्कूल हेड बॉय और हेड गर्ल के साथ साथ क्लास रिप्रेजेंटेटिव के चुनाव संपन्न करवाए गए। चुनाव प्रक्रिया के बाद कक्षा दसवीं के छात्र सुमेर चंद विजयी रहे, जबकि स्कूल हेड गर्ल में कक्षा दसवीं की छात्रा देवांशी निर्विरोध चुनी गईं।
क्लास रिप्रेजेंटेटिव की श्रेणी में कक्षा छठी से रुचिका, कक्षा सातवीं से प्रत्युष ठाकुर, आठवीं से गौरव ठाकुर, कक्षा नौवीं से पीयुष विजयी रहे। जबकि कक्षा दसवीं में कृष्ण दत्त को निर्विरोध कक्षा प्रतिनिधि चुना गया। इसके बाद सभी नवनिर्वाचित छात्र नेताओं ने विद्यालय के विकास, अनुशासन एवं छात्र हितों के लिए कार्य करने का संकल्प लिया और शपथ भी ग्रहण की।

स्कूल की मुख्याध्यापिका शालू परमार ने बताया कि 24 अप्रैल को विद्यार्थियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम प्रस्तावित किए और नामांकन पत्र भरे। 25 अप्रैल को उम्मीदवारों ने अपने-अपने विजन एवं योजनाओं को प्रस्तुत किया और उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। शनिवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाई गई, जिसकी पूरी व्यवस्था एवं संचालन पंचायत चुनाव प्रणाली के आधार पर किया गया। इसमें गुप्त मतदान प्रणाली के तहत छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने बताया कि उनकी निगरानी में सुचारू रूप से छात्र प्रतिनिधियों के सम्मुख मतगणना करवाई गई। दोपहर बाद 2:00 बजे विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की गई।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाई गई प्रति माह आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत जिला सिरमौर की रियासत व सिरमौर की विरासत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस गतिविधि के अंतर्गत यातायात नियमों एवं चिन्हों संबंधी पेंटिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के तीनों सदनों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान स्कूल परिसर से मुख्य सड़क तक रैली निकाल लोगों को जागरुक भी किया गया।
शालू परमार ने नवनिर्वाचित छात्र नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह चुनाव छात्रों में लोकतंत्र, नेतृत्व एवं जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों की सराहना की।