बिलासपुर : डीसी बिलासपुर राहुल कुमार और एडीसी ओमकांत ठाकुर ने शनिवार को माता श्री नैना देवी मंदिर क्षेत्र, बिलासपुर और पंजाब सीमा से लगे गारामोड़ा क्षेत्र का दौरा किया। यह दौरा सुरक्षा कारणों के दृष्टिगत किया गया, जिसमें दोनों अधिकारियों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर डीसी राहुल कुमार ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे केंद्र सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें।

जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और केवल अधिकृत माध्यमों से प्राप्त सूचना पर ही भरोसा करें। उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट की स्थिति में घबराएं नहीं और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।
उन्होंने कहा कि सभी लाइटें और इनवर्टर आदि तुरंत बंद करें ताकि कोई प्रकाश बाहर न दिखे। एयर रेड सायरन बजने की स्थिति में शांतिपूर्वक सुरक्षित स्थान पर शरण लें। अपने घर में खिड़कियों पर काले कागज या पर्दे लगाएं और शीशों से दूर रहें।
टॉर्च, बैटरियां, प्राथमिक चिकित्सा किट, जरूरी दस्तावेज और मोबाइल चार्जर सदैव तैयार रखें। सोलर लाइटों और पैनलों को काले कपड़े से ढक कर रखें। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों, आपदा प्रबंधन कर्मियों और पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
डीसी ने कहा कि जनसुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है और नागरिकों का सहयोग अति आवश्यक है।