बीबीएन : हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में बद्दी पुलिस ने 16 साल के एक नाबालिग से गांजे की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने नियमानुसार नाबालिग के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस जिला बद्दी के थाना बद्दी की टीम ने फायर स्टेशन बद्दी के पास बाईपास रोड़ पर नाका लगाया था। इस दौरान यातायात चैकिंग के दौरान स्कूटी चालक नाबालिग पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया और मौके से भागने की कोशिश करने लगा।

लिहाजा, शक के आधार पर पुलिस ने स्कूटी चालक को काबू किया। तलाशी लेने के दौरान उसके पास बोरू की जांच करने पर उसमें 4.056 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।
इस पर पुलिस ने नियमानुसार धारा 20-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच चल रही है।