जमा दो की टॉप-10 मेरिट सूची में सिरमौर के ये 5 होनहार, 4 सरकारी स्कूल के तो 1 निजी स्कूल, लड़कियां आगे

आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में मेरिट सूची में स्थान बनाने में सिरमौर के 5 स्कूल सफल रहे, लेकिन साइंस स्ट्रीम में किसी भी स्कूल का विद्यार्थी टॉप-10 मेरिट सूची में अपना स्थान नहीं बना सका। सरकारी के साथ साथ निजी स्कूल भी साइंस स्ट्रीम में पिछड़ गए।

0

नाहन : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में जिला सिरमौर के 5 विद्यार्थियों ने टॉप-10 मेरिट सूची में जगह बनाई है। बड़ी बात ये है कि लड़कियों ने लड़कों को पछाड़कर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया।

मेरिट सूची में अपना स्थान दर्ज करने वाली 3 छात्राएं और एक छात्र सरकारी स्कूलों के हैं। जबकि, एक निजी स्कूल की छात्रा ने मेरिट में जगह बनाई।

आर्ट्स स्ट्रीम में 3 छात्राओं ने प्रदेशभर में जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है। ये तीनों सरकारी स्कूलों की हैं। इस स्ट्रीम में पीएम श्री गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल राजगढ़ की पारुल पुत्री राजेंद्र ने 478 (95.6 फीसदी) अंक लेकर मेरिट सूची में चौथा स्थान दर्ज किया।

पीएम श्री गवर्नमैंट गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल नाहन की कल्पना देवी पुत्री सतपाल ने 475 (95 फीसदी) अंकों के साथ सातवां, जबकि गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल पनोग की त्रिशिला पुत्री नरेश कुमार ने 473 (94.6 फीसदी) अंक लेकर मेरिट सूची में नौवें स्थान पर जगह बनाई है।

इसके साथ साथ कॉमर्स स्ट्रीम में गवर्नमैंट ब्वायज सीनियर सैकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब के भविष्य पुत्र अजय नागर ने 475 (95 फीसदी) अंक लेकर पांचवां और करिअर अकादमी पब्लिक स्कूल नाहन की आयशना पुत्री विजय सैनी ने 470 (94 फीसदी) अंकों के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि से इन सभी स्कूलों में खुशी का माहौल है। दिनभर स्कूलों में बधाई देने का सिलसिला जारी रहा।

साइंस स्ट्रीम में पिछड़े
आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में मेरिट सूची में स्थान बनाने में सिरमौर के 5 स्कूल सफल रहे, लेकिन साइंस स्ट्रीम में किसी भी स्कूल का विद्यार्थी टॉप-10 मेरिट सूची में अपना स्थान नहीं बना सका।

सरकारी के साथ साथ निजी स्कूल भी साइंस स्ट्रीम में पिछड़ गए। हालांकि, इस स्ट्रीम में कई बच्चों ने अच्छे अंक हासिल किए हैं, लेकिन जहां तक प्रदेश की मेरिट सूची की बात है तो कोई स्कूल अपना नाम नहीं दर्ज करा पाया।