नाहन : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने घर पर आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। मामला नाहन विधानसभा क्षेत्र के सलानी कटोला पंचायत से जुड़ा है। जहां छात्रा ने अपने घर (डुंगाखाला) पर स्कूल ड्रेस के दुपट्टे से लटक कर जान दे दी। छात्रा द्वारा ऐसा खौफनाक कदम उठाने के पीछे कई सवाल भी खड़े हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार छात्रा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला में पढ़ती थी। गत रोज रोजाना की तरह वह स्कूल गई। जानकारी मिली है कि वह अमूमन स्कूल से बस में घर लौटती थी, लेकिन मंगलवार की शाम छात्रा ने स्कूल से घर तक कड़ी धूप में 4 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय किया। घर पहुंचते ही छात्रा ने न तो खाना खाया और न ही पानी पीया। शायद उसके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था।
बताया जा रहा है कि छात्रा के पिता जोगिंद्र सिंह दिहाड़ी करने गए थे जबकि, मां पानी भर रही थी। इसी बीच कुछ ही देर बाद छात्रा ने कमरे की छत से लगे कुंडे से अपनी स्कूल ड्रेस के दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी ये भी मिली है कि स्कूल की एक शिक्षिका की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने अपनी जान दी। बताया जा रहा है कि अध्यापिका के साथ छात्रा की पढ़ाई को लेकर कोई बात हुई, जो उसके मन में घर कर गई।
घर पहुंचते ही छात्रा ने कमरे में दरवाजे के बीच की चिटकनी बंद कर ली। इसी कमरे में उसकी 5 वर्षीय छोटी बहन भी सो रही थी। उसके अलावा घर पर कोई नहीं था। मृतक छात्रा की मां जब पानी लेकर घर पहुंची तो कमरे से छोटी बेटी के रोने की आवाजें आईं।
मां ने दरवाजा खोलना चाहा लेकिन बंद था। तब तक और सदस्य भी पहुंच चुके थे। घर वालों ने छोटी बेटी को चिटकनी खोलने के लिए कहा। इसके बाद कमरे के अंदर का मंजर देखते ही मां सहित परिवार के अन्य सदस्यों के होश फाख्ता हो गए। घर में चीख पुकार मच गई।
परिजनों ने दुपट्टे से लटकी छात्रा को तुरंत फंदे से उतारा गया, लेकिन तब तक छात्रा संसार को अलविदा कह चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही कालाअंब पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया।
उधर, एसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि मृतक छात्रा का पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी।