नाहन: डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया कि सिरमौर जिला में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 13 अगस्त को जिला के आमजन, सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी नशा न करने की ई-शपथ लेंगे।
उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि वह नशे से दूर रहने और इसकी रोकथाम का संकल्प लेकर ई-शपथ लें। साथ ही शपथ व अन्य गतिविधियों की फोटो एनएमबीए ऐप पर अपलोड करें, ताकि स्वस्थ व नशा मुक्त समाज की परिकल्पना सार्थक किया जा सके।
उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे की रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
इसके तहत जिला के स्कूलों, कॉलेजों में प्रतियोगिताएं, सेमिनार, वेबिनार, ड्राइंग कंपीटिशन, कार्यशालाएं, रैलियां, नुक्कड़ नाटक, मैराथन और वॉकथॉन आदि का आयोजन कर लोगों को विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव व रोकथाम की जानकारी प्रदान की जा रही है।