नाहन : पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे-07 पर कटासन देवी मंदिर के समीप शुक्रवार सुबह एक ट्रक (एचपी 08ए-7856) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
मृतक की पहचान कुंदन (35) पुत्र रोशन लाल निवासी गांव गलौड़ी रुसला, तहसील नेरवा, जिला शिमला के रूप में हुई है, जबकि राकेश (32) पुत्र जगत राम गांव रुसला, तहसील नेरवा, जिला शिमला को गंभीर चोटें आई हैं, जिसका मेडिकल कालेज नाहन में उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ट्रक सेब से लदा हुआ था, जो पिंजौर की ओर जा रहा था। सुबह करीब 6:30 बजे ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर पलट गया। हादसे में कुंदन ट्रक के नीचे दब गया और कुछ ही पलों में मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोग और वाहन चालक मौके पर एकत्रित हो गए। हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
उधर, एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुटी है।