विधायक सोलंकी ने कोहली क्रिकेट कप के आगाज के साथ किया लोहगढ़ के विकास का शंखनाद

विधायक सोलंकी ने गांव में बिजली और पानी की समस्या को देखते हुए मौके पर ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को लोहगढ़ गांव में बिजली के 2 नए ट्रांसफार्मर लगाने और पानी की समस्या को दूर करने के लिए बोरवेल लगवाने को कहा।

0

नाहन : विधायक अजय सोलंकी ने शनिवार को हरिपुर खोल पंचायत के लोहगढ़ गांव में आयोजित कोहली क्रिकेट कप का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना।

विधायक सोलंकी ने गांव में बिजली और पानी की समस्या को देखते हुए मौके पर ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने लोहगढ़ गांव में बिजली के 2 नए ट्रांसफार्मर लगाने और पानी की समस्या को दूर करने के लिए बोरवेल लगवाने को कहा।

उन्होंने बताया कि लोहगढ़ से बंदा बहादुर रोड़ के लिए 10 करोड़ 67 लाख और कोलर माता भद्रकाली रोड़ के लिए 3 करोड़ 12 लाख रुपए की DPR तैयार कर नाबार्ड को भेज दी गई हैं।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में अदालत ने दोषी को सुनाई 11 साल की कठोर सजा, एक लाख का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

उन्होंने आश्वासन दिया कि इन सड़कों के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर जारी कर दिए जाएंगे, जिससे क्षेत्र का विकास तेजी से हो सकेगा।

सोलंकी ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार हर कोने में विकास पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता है।

इससे पूर्व लोहगढ़ पहुंचने पर विधायक का ग्रामीणों ने जोरशोर से स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  प्रदेश के इन 5 शिक्षकों ने मध्य प्रदेश के दमोह में राष्ट्रीय कार्यशाला में दी लोक संस्कृति की प्रस्तुति