
बिलासपुर : डीसी बिलासपुर राहुल कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिला में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए गरिमा गृह स्थापित किए जाने तक अस्थायी व्यवस्था के रूप में कुछ संस्थानों को गरिमा गृह घोषित किया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार गरिमा गृह में भोजन, चिकित्सीय देखभाल, मनोरंजन सुविधाएं और क्षमता निर्माण व कौशल विकास के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य से जिला बिलासपुर में चार संस्थानों को गरिमा गृह के रूप में घोषित किया है, जिनमें अपना घर वृद्धाश्रम तहसील सदर जिला बिलासपुर, अपराजिता बाल गृह (बालक) भगेड़, आशा किरण विशेष गृह घुमारवीं और नया सवेरा विशेष गृह नसवाल तहसील घुमारवीं शामिल हैं।
उन्होंने संबंधित संस्थानों को जिला कल्याण अधिकारी एवं तहसील कल्याण अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक सुविधा और सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।






