नौणी में किक बॉक्सिंग का रोमांच: खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा, हिमाचल के मानस ने जीता सिल्वर

गुरूवार को खेले गए मुकाबलों में देशभर के खिलाड़ियों ने अपने शानदार पंच और किक प्रदर्शन से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

0

सोलन : डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में चल रहे नेशनल किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट का तीसरा दिन रोमांच और जोश से भरपूर रहा।

गुरूवार को खेले गए मुकाबलों में देशभर के खिलाड़ियों ने अपने शानदार पंच और किक प्रदर्शन से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

अमेच्योर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन हिमाचल के वर्किंग प्रेसिडेंट पुनीत वर्मा और जनरल सेक्रेटरी परशुराम अवार्डी डॉ. संजय यादव ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन पूरी तरह व्यवस्थित है और खिलाड़ियों को हर सुविधा दी जा रही है। रेफरी, कोच, जज और मेडिकल टीम लगातार मुस्तैद हैं।

संजय यादव ने बताया कि माइनस 57 किलो में तमिलनाडु के बुका मुराली योगेश ने पहला स्थान पाया। खान मोहम्मद दूसरे और समोटा सोमेश व एम. मलेश्वर तीसरे स्थान पर रहे।

माइनस 63 किलो वर्ग में अरुणाचल प्रदेश के ताना तारा हरीबा ने स्वर्ण जीता, उत्तर प्रदेश के सैनी शिवम दूसरे स्थान पर और झारखंड के रीटोला गर्व व यूपी के प्रियांशु तीसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें:  भाजपा ने घोषित किए विभिन्न मोर्चों के जिलाध्यक्ष, सिरमौर से संदीपक तोमर को एससी मोर्चा की कमान

69 किलो वर्ग में यूपी के कनिष्क पहले और गौतम स्पर्श दूसरे स्थान पर रहे, जबकि महाराष्ट्र के अहमद सैयद व पटवर्धन ने कांस्य पाया। 56 से 74 किलो वर्ग में मध्य प्रदेश के कुशवाहा ने स्वर्ण पर कब्जा किया, महाराष्ट्र के ठाकुर श्रवण दूसरे, जबकि तमिलनाडु के जीके दक्षिता और पंजाब के डढ़वाल अर्श तीसरे स्थान पर रहे।

57 से 79 किलो वर्ग में राजस्थान के अतुल दक पहले, गुजरात के देसाई सार्थक दूसरे और हटवार सस्मीत व चडी सिंह तीसरे स्थान पर रहे। 58 से 84 किलो में उत्तर प्रदेश के आयुष सिंह पहले, वीरेन दूसरे और नवजोत सिंह तीसरे रहे। 59 से 89 किलो वर्ग में हरियाणा के टोकस फलक ने स्वर्ण जीता, जबकि कान्हा गुप्ता दूसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल महिला आयोग ने कुल्लू में की तीन जिलों के मामलों की सुनवाई

60 से 94 किलो वर्ग में सुखमन दीप सिंह पहले और हिमहम मोहम्मद दूसरे स्थान पर रहे। 61 से 94 किलो वर्ग में यूपी के आरव गर्ग स्वर्ण विजेता बने, एमपी के आशीष चौहान दूसरे और तमिलनाडु के के. हरी प्रसाद तीसरे स्थान पर रहे।

महिला वर्ग में भी दिखी कमाल की तकनीक
50 किलो कैटेगरी में जानवी ने स्वर्ण जीता, संगीता सिंह को रजत और नैंसी व कदम को कांस्य मिला। 55 किलो में गंगा राव पहले, हीना दूसरे और मुस्कान व दीपा तीसरे स्थान पर रहीं।

60 किलो वर्ग में ज्ञाना ने पहला स्थान पाया, तनु कुमारी दूसरे और मरियम खान व स्मृति तीसरे स्थान पर रहीं। 65 किलो में झारखंड की आयुषी कुमारी पहले, छत्तीसगढ़ की सोनवानी सिद्धि दूसरे और उड़ीसा की शिवानी तीसरे स्थान पर रही।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल में भरे जाएंगे होमगार्ड कर्मियों के 700 पद, अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन पर बोले मुख्यमंत्री

70 किलो में पंजाब की अनुप्रीत कौर ने स्वर्ण जीता, उत्तर प्रदेश की आकांक्षया मिश्रा दूसरे स्थान पर और अक्षरा सूचीस्मिता तीसरे स्थान पर रही। 70 प्लस कैटेगरी में काव्या पहले, सांगमिथरा दूसरे और अंशु व तन्वीशा तीसरे स्थान पर रहीं।

प्रदेश के मानस शर्मा ने माइनस 45 किलो वर्ग में शानदार खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वाको इंडिया किक बॉक्सिंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।