
बिलासपुर : चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर डॉ. ए.के. सिंह ने बताया कि 28 सितंबर और 2 अक्तूबर को क्षेत्रीय अस्पताल स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच के लिए खुला रहेगा।
उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि आगामी 28 सितंबर और 2 अक्तूबर को जिला के सभी नागरिक चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र भी खुले रहेंगे।
उन्होंने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें स्वास्थ्य जांच की जाएगी।






