गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय में प्रतियोगिताओं से गूंजा स्वस्थ हृदय और रेबीज से बचाव का संदेश, दिखा भारी उत्साह

एंटी रेबीज विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता में ऋषभ कपिल ने प्रथम और भगवती प्रसाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, इस विषय की पेंटिंग प्रतियोगिता में रश्मि ने पहला, लक्ष्मी ने दूसरा और पायल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

0

नाहन : श्री गोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में सोमवार को विश्व हृदय रोग दिवस और विश्व रेबीज रोग दिवस के उपलक्ष्य में एक व्यापक जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के लिए भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

एंटी रेबीज विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता में ऋषभ कपिल ने प्रथम और भगवती प्रसाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, इस विषय की पेंटिंग प्रतियोगिता में रश्मि ने पहला, लक्ष्मी ने दूसरा और पायल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

हृदय रोग से संबंधित भाषण प्रतियोगिता में देवांश मिश्रा प्रथम, नितिन पंवार द्वितीय और अनुष्का तृतीय रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में इशिका ने बाजी मारी, जबकि ज्योति और पायल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल में जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, खूनी झड़प में 2 पुलिस कर्मी सहित 17 घायल

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर नेगी ने अपने संबोधन में विशेष रूप से हृदय रोग निदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी छात्रों से आह्वान किया कि वे अपनी आहार दिनचर्या को परिष्कृत करें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग से आए सभी कर्मचारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को जारी रखने का आग्रह किया, जिससे भावी पीढ़ी को रोगों से मुक्त रखा जा सके।

रेड रिबन क्लब की संयोजिका डॉ. सुमीता शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों, अध्यापकों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढ़ें:  दुर्गा अष्टमी पर कैंथघाट में मां मनसा देवी के दरबार सजेगा मेला, ये खेलकूद होंगे मुख्य आकर्षण, बरसेंगे आकर्षक इनाम

यह पूरा कार्यक्रम सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण प्रभाग, स्वास्थ्य एवं प्रसार कल्याण विभाग, जिला सिरमौर के माध्यम से आयोजित किया गया।