छात्र वर्ग में लुधियाना और छात्रा वर्ग में हरिपुरधार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, संगड़ाह जोन के 80 खिलाड़ी जिलास्तर पर दिखाएंगे दमखम

चयनित 40 छात्र खिलाड़ी 1 से 3 अक्टूबर 2025 तक बोगधार और नारग में आयोजित होने वाली ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे। जबकि 40 छात्राएं 6 से 9 अक्टूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) सराहां और अकाल अकादमी बड़ू साहिब में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा साबित करेंगी।

0

संगड़ाह : संगड़ाह ज़ोन की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिताएं मंगलवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लुधियाना में संपन्न हो गईं।

इन जोनल प्रतियोगिताओं में मेजबान राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुधियाना ने छात्र वर्ग में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम किया तो वहीं छात्रा वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुरधार सर्वश्रेष्ठ बनकर उभरा।

संगड़ाह जोन के खेल प्रभारी कपिल मोहन ठाकुर ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में छात्र वर्ग से 13 विद्यालयों के 150 और छात्रा वर्ग से 10 विद्यालयों की 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जोनल स्तर पर कुल 80 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है, जो अब जिला स्तर पर संगड़ाह जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे।

चयनित 40 छात्र खिलाड़ी 1 से 3 अक्टूबर 2025 तक बोगधार और नारग में आयोजित होने वाली ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे। जबकि 40 छात्राएं 6 से 9 अक्टूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) सराहां और अकाल अकादमी बड़ू साहिब में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा साबित करेंगी।

उन्होंने इन प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए एडीपीओ उच्च शिक्षा प्रीतिका गुरुंग और सभी विद्यालयों के खेल प्रशिक्षकों व प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें:  आधी रात घर में घुसकर बुजुर्ग पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश