
संगड़ाह : संगड़ाह ज़ोन की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिताएं मंगलवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लुधियाना में संपन्न हो गईं।
संगड़ाह जोन के खेल प्रभारी कपिल मोहन ठाकुर ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में छात्र वर्ग से 13 विद्यालयों के 150 और छात्रा वर्ग से 10 विद्यालयों की 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जोनल स्तर पर कुल 80 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है, जो अब जिला स्तर पर संगड़ाह जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए : https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
उन्होंने इन प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए एडीपीओ उच्च शिक्षा प्रीतिका गुरुंग और सभी विद्यालयों के खेल प्रशिक्षकों व प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।






