
नाहन : अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय नाहन ने आगामी दिनों में दो बड़े आयोजनों की घोषणा करते हुए क्षेत्र में शैक्षणिक और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में विद्यालय की निदेशक एवं प्रधानाचार्या देविंदर साहनी और महासचिव सचिन जैन ने इन महत्वपूर्ण आयोजनों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शतरंज चैंपियनशिप से पहले विद्यालय को एलन परीक्षा केंद्र के रूप में भी चयनित किया गया है, जिसके तहत 5 अक्टूबर को टैलेंटेक्स परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह राष्ट्रव्यापी मंच छात्रों को प्रतिस्पर्धी स्तर पर अपने ज्ञान और शैक्षणिक उत्कृष्टता का परीक्षण करने का अवसर प्रदान करता है, जिसमें उत्तर भारत के लगभग 300 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
महासचिव सचिन जैन ने खुशी जताते हुए कहा कि ये दोनों आयोजन प्रतिभाओं को पोषित करने और छात्रों को न केवल शैक्षणिक रूप से, बल्कि सह-पाठ्यचर्या क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर प्रदान करने की विद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या देविंदर साहनी ने कहा कि अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक उचित मंच प्रदान करने में विश्वास रखता है। यह विद्यालय की दृढ़ इच्छा शक्ति को दर्शाता है कि वह 21वीं सदी के वैश्विक नागरिक तैयार करे, जो हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।






