
पांवटा साहिब : बहन की शादी में उसके भाई का साथ होना दुनिया का सबसे बड़ा सुख होता है, लेकिन जब भाई देश पर सर्वोच्च बलिदान दे चुका हो, तो उसकी बहन की विदाई का दर्द कल्पना से परे हो जाता है।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के आंजभोज इलाके के भरली गांव में शहीद ग्रेनेडियर आशीष कुमार की बहन आराधना (पूजा) के विवाह में एक ऐसा ही मार्मिक पल आया, लेकिन उन्हें अपने भाई की कमी महसूस नहीं होने दी। यह संभव किया भारतीय सेना के अटूट सैन्य सौहार्द ने।
बता दें कि ग्रेनेडियर आशीष कुमार ने 27 अगस्त 2024 को अरुणाचल प्रदेश में “ऑपरेशन अलर्ट” के दौरान कर्तव्य की राह में सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनकी बहन की शादी के मौके पर उनकी यूनिट के वर्तमान सैनिक और पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्य शामिल हुए।
- फेसबुक पेज से जुड़िए : https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
इस अवसर पर रेजिमेंट से आए सैनिकों ने बहन को भाई के प्रति प्रशंसा स्वरूप बैंक में सावधि जमा (एफडी) भेंट की, जबकि भूतपूर्व सैनिक संगठन ने शगुन और स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
इस समारोह में शहीद आशीष की रेजिमेंट से कमान अधिकारी और साथियों का संदेश व सम्मान लेकर पधारे हवलदार राकेश कुमार, नायक रामपाल सिंह, नायक मनीष कुमार, ग्रेनेडियर अभिषेक, ग्रेनेडियर आयुष कुमार और क्षेत्र से सेना में सेवारत मेजर अनूप तोमर, पैराट्रूपर नदिश कुमार शामिल हुए।
वहीं, भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर करनैल सिंह, उपाध्यक्ष हरिंदर सिंह, सचिव ओमप्रकाश चौहान, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सलाहकार हाकम सिंह व सुरेश कुमार देवा और नेत्र सिंह, मामराज सिंह पृथ्वी सिंह, दिनेश कुमार, नेत्र सिंह, नरेंद्र ठुंडू, देवेंद्र नेगी, सोहन सिंह भी मौजूद रहे।






