
पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के पुलिस थाना पांवटा साहिब की एक टीम ने प्रतिबंधित सिरप की शीशियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्त और यातायात चैकिंग के लिए गर्ल्स स्कूल पांवटा साहिब के समीप जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर तैनात थी।
इसी बीच पुलिस ने यमुना घाट की तरफ से आ रही एक कार को रोकने का ईशारा किया, जिस पर चालक ने अपनी कार साइड में लगा दी। कार चालक ने पूछने पर अपना नाम यादवेंद्र सिंह निवासी वरदान भवन नजदीक पुलिस कॉलोनी ददाहू बतलाया।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि तलाशी के दौरान चालक के साथ वाली अगली सीट पर एक बैग के अंदर प्लास्टिक थैली से प्रतिबंधित सिरप की 10 शीशियां बरामद की गई।
आरोपी इस संबंध में कोई भी पर्ची एवं परमिट पुलिस के सामने पेश नहीं कर सका। लिहाजा, नियमों के मुताबिक कार्रवाई अमल में लाई गई।
एसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि यह प्रतिबंधित सिरप वह कहां से लाया था। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है।






