कंटेनर से 1.97 किलो चूरापोस्त और 200 ग्राम अफीम बरामद, पंजाब का चालक गिरफ्तार

पुलिस ने बरामद मादक पदार्थों को तुरंत कब्जे में ले लिया है और चालक के विरुद्ध थाना नालागढ़ में ND&PS Act (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

0

बीबीएन : नालागढ़ पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर ट्रक से चूरा-पोस्त (भुक्की) और अफीम की खेप बरामद की है। पुलिस ने इस संबंध में पंजाब के चालक को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस थाना नालागढ़ की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर हनुमान मंदिर बाईपास रोड नालागढ़ में नाकेबंदी की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने कंटेनर ट्रक (नंबर HP12Q-9846) को रोका गया।

ट्रक को जसवीर सिंह निवासी अमृतसर (पंजाब) चला रहा था। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली, तो उसके कैबिन से 1.97 किलोग्राम चूरा-पोस्त (भुक्की) और 200 ग्राम अफीम बरामद हुई।

ये भी पढ़ें:  शिकायतों के समाधान के लिए राष्ट्रीय मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी

पुलिस ने बरामद मादक पदार्थों को तुरंत कब्जे में ले लिया है और चालक के विरुद्ध थाना नालागढ़ में ND&PS Act (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है, ताकि इस तस्करी रैकेट के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके।