‘लापता लेडीज’ के लिए हिमाचल की बेटी को बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) का फिल्मफेयर अवार्ड, CM सुक्खू बोले ये ‘गौरव का क्षण’

जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के दरोटी गांव से संबंध रखने वाली अभिनेत्री प्रतिभा रांटा ने 'लापता लेडीज' में मुख्य भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों और आलोचकों दोनों ने खूब सराहा था। 12वीं तक की शिक्षा चैल्सी स्कूल, शिमला से पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई में फिल्म मेकिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

0

शिमला : हिमाचल प्रदेश की बेटी और उभरती हुई अभिनेत्री प्रतिभा रांटा को फिल्म ‘लापता लेडीज’ में उनके शानदार अभिनय के लिए 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) के पुरस्कार से नवाजा गया है। गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित हुए प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवार्ड्स समारोह में बॉलीवुड के नामी सितारों के बीच हिमाचल की प्रतिभा ने अपनी छाप छोड़ी।

लापता लेडीज के लिए क्रिटिक्स अवार्ड प्राप्त करने के बाद भावुक हुईं प्रतिभा ने कहा कि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। शिमला में पली-बढ़ी और मुंबई आकर हिंदी फिल्म उद्योग का हिस्सा बनने के बारे में सोचना लगभग असंभव सा लग रहा था, लेकिन इस जगह ने मुझे गहराई से पोषित किया है। इसने मुझे सिखाया कि कैसे हमेशा खुद पर विश्वास रखना है और कैसे बड़े सपने देखने हैं।

ये भी पढ़ें:  रोमांच के शौकीनों के लिए खुशखबरी: गोविंद सागर झील में दोबारा शुरू हुईं वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियां

उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा फिल्मफेयर को टीवी पर देखा है और आज शाहरुख खान जैसे इतने प्रतिभाशाली, अद्भुत सितारों और दिग्गजों के सामने खड़ी होकर, जिन्होंने मुझे मेरे पूरे सफर में प्रेरित किया, यह पुरस्कार प्राप्त करना इस पल को और भी खास बना देता है।

जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के दरोटी गांव से संबंध रखने वाली अभिनेत्री प्रतिभा रांटा ने ‘लापता लेडीज’ में मुख्य भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों और आलोचकों दोनों ने खूब सराहा था। 12वीं तक की शिक्षा चैल्सी स्कूल, शिमला से पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई में फिल्म मेकिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

ये भी पढ़ें:  RSS स्वयंसेवकों का अनुशासन राष्ट्र निर्माण की नींव: सूबेदार ज्ञान बहादुर

प्रतिभा ने अपने अभिनय करिअर की शुरूआत वर्ष 2020 में छोटे पर्दे के धारावाहिक ‘कुर्बान हुआ’ से की थी। इसके बाद वह वैब सीरीज ‘आधा इश्क’ और संजय लीला भंसाली की ‘हीरा मंडी’ में भी दमदार भूमिकाएं निभाकर चर्चा में आईं। प्रतिभा को फिल्मफेयर अवार्ड मिलने से उनका पूरा परिवार बेहद उत्साहित है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अभिनेत्री प्रतिभा रांटा को फिल्मफेयर अवार्ड मिलने पर बधाई देते हुए इसे हिमाचल के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि प्रतिभा ने अपनी कला के साथ-साथ अपनी मिट्टी का मान भी बढ़ाया है, जिसके पीछे पहाड़ी बेटी का अथक परिश्रम है।

ये भी पढ़ें:  नशा बेचने की फिराक में थे ये शख्स, पुलिस ने नाकेबंदी कर चिट्टे के साथ दबोचे, कार भी जब्त