सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नशे के काले कारोबार से कमाई नशा तस्कर की 1.34 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

जिला पुलिस ने अब तक छह अलग-अलग मामलों में नशे के अपराधियों की कुल 4,43,31,551.53 की अवैध नकदी/संपत्ति को सक्षम प्राधिकारी से सीज/फ्रीज करने की स्वीकृति प्राप्त करने में सफलता हासिल की है।

0

नाहन : सिरमौर पुलिस ने ‘नशा मुक्त’ अभियान को गति देते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। सिर्फ तस्कर नहीं, बल्कि उनके काले कारोबार से अर्जित अवैध संपत्ति भी पुलिस के निशाने पर है। इसी कड़ी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक नशा तस्कर की 1.34 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को जब्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी संजय कुमार उर्फ संजु पुत्र मंगत राम निवासी वार्ड नंबर 10, देवीनगर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के कब्जे से पुलिस ने 40.32 ग्राम हेरोइन बरामद की थी।

ये मामला पांवटा साहिब पुलिस थाना में 15 अगस्त 2017 में दर्ज हुआ था। जांच में पाया गया कि आरोपी संजय कुमार बार-बार नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त था।

ये भी पढ़ें:  नेता प्रतिपक्ष जयराम का तीखा हमला, बोले संविधान नहीं खतरे में है कांग्रेस पार्टी का वजूद

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि इस केस में जिला पुलिस मुख्यालय के डीएसपी रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में गठित वित्तीय जांच टीम ने आरोपी के ‘धन के प्रवाह’ का पता लगाने के लिए विशेषज्ञतापूर्ण जांच की।

गहन जांच के बाद एनडीपीएस अधिनियम-1985 के अध्याय 5-ए के तहत सक्षम प्राधिकारी ने अवैध रूप से अर्जित आरोपी की 1,34,79,508.37 रुपए की आपराधिक संपत्ति की अंतिम जब्ती की पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि सिरमौर पुलिस ने ऐसे तस्करों के विरुद्ध पीआईटी एनडीपीएस के तहत भी सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी संजय कुमार उर्फ संजू की नियमानुसार रिपोर्ट तैयार कर सचिव (गृह) को भेजी थी, जिसके बाद उसे 3 महीने के लिए आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन भेज दिया गया था।

ये भी पढ़ें:  SOLAN : सिरमौर कल्याण मंच की बैठक में आपदा पीड़ितों की मदद पर मंथन, लिया ये फैसला

उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने अब तक छह अलग-अलग मामलों में नशे के अपराधियों की कुल 4,43,31,551.53 की अवैध नकदी/संपत्ति को सक्षम प्राधिकारी से सीज/फ्रीज करने की स्वीकृति प्राप्त करने में सफलता हासिल की है।

एसपी ने बताया कि इस तरह के अवैध मामलों से अर्जित सभी संपत्तियों की पहचान करके जब्त करके अधिग्रहित की जाएगी। ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।