Winter Carnival Shimla: शिमला में विंटर कार्निवाल का आगाज, महिलाओं ने डाली महानाटी
पहले दिन माल रोड पर सैकड़ों महिलाओं ने महानाटी डाली. इसके बाद भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड हुई. वहीं, सीएम सुक्खू समेत कई मंत्रियों ने भी नाटी डाली.
शिमला : राजधानी शिमला में मंगलवार को विंटर कार्निवाल (Winter Carnival Shimla) का आगाज हो गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसका शुभारंभ किया. यह कार्निवाल 2 जनवरी, 2025 को संपन्न होगा. पहले दिन माल रोड पर सैकड़ों महिलाओं ने महानाटी डाली. इसके बाद भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड हुई. वहीं, सीएम सुक्खू समेत कई मंत्रियों ने भी नाटी डाली.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने ही पहली बार शिमला और धर्मशाला में विंटर कार्निवाल की शुरूआत की हैै. मनाली में विंटर कार्निवाल बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है.
इस तरह के कार्निवाल और उत्सव राज्य की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करते हैं. वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए दृढ़ प्रयास कर रही है, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक प्रदेश के नैसर्गिक सौंदर्य की ओर आकर्षित हों और हिमाचल पर्यटन राज्य बन सके.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ने 23 दिसंबर, 2024 से 5 जनवरी, 2025 तक रेस्तरां और अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों को चौबीसों घंटे खोलने के संबंध में अधिसूचना जारी की है, ताकि पर्यटकों और आगंतुकों को राज्य में भ्रमण के दौरान किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि शिमला शहर सहित राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में क्रिसमस और नववर्ष के दौरान बर्फबारी का एक और दौर होगा, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.
इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधायक हरीश जनारथा, हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा, शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान, उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.