जाखू मंदिर के भीतर होगी चांदी से नक्काशी, दानकर्ता उठाएगा सारा खर्च, न्यास ने दी मंजूरी

दरअसल, न्यास के पास दानकर्ता ने प्रस्ताव रखा कि मंदिर के गर्भ गृह में चांदी की नक्काशी करवाना चाहता है। इसी कड़ी में न्यास ने प्रस्ताव तैयार कर बैठक में रखा, जिसको अब मंजूरी दे दी गई है। इस नक्काशी का सारा खर्च दानकर्ता द्वारा वहन किया जाएगा।

0

शिमला : श्री हुनमान मंदिर न्यास समिति जाखू की बैठक डीसी अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई। इस मौके पर मंदिर में विभिन्न विकासात्मक कार्यों को लेकर गहन चर्चा की गई।

अनुपम कश्यप ने कहा कि बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार मंदिर के गर्भ गृह के आसपास चांदी से की जाने वाली नक्काशी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके साथ नक्काशी के डिजाइन की मंजूरी एसडीएम, न्यास के सदस्य और जिला भाषा अधिकारी संयुक्त रूप से देंगे।

दरअसल, न्यास के पास दानकर्ता ने प्रस्ताव रखा कि मंदिर के गर्भ गृह में चांदी की नक्काशी करवाना चाहता है। इसी कड़ी में न्यास ने प्रस्ताव तैयार कर बैठक में रखा, जिसको अब मंजूरी दे दी गई है। इस नक्काशी का सारा खर्च दानकर्ता द्वारा वहन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  राशिफल: कार्यक्षेत्र पर मिलेगा लाभ, दूर पार से आएगी अच्छी खबर! अचूक उपाय के साथ जानें अपनी राशि का हाल

बैठक में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किए गए 5 करोड़ 67 लाख रुपये की अनुमानित लागत से बने मास्टर प्लान को भी मंजूरी दी गई है। इसमें प्लान के तहत यज्ञशाला, शू हाउस, नए शौचालय, दुकानें और शैड आदि बनना प्रस्तावित है।

बैठक में मंदिर की वेबसाइट बनाने को लेकर प्रगति रिपोर्ट रखी गई। वेबसाइट का कार्य अंतिम चरण है। एक सप्ताह के भीतर इसका कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसी टू डीसी देवी चंद ठाकुर, सहायक आयुक्त नगर निगम भुवन शर्मा, एसडीएम शहरी ओशीन शर्मा, तहसीलदार अपूर्व शर्मा, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा न्यास सदस्य कुनाल, अमित शर्मा, पार्षद नरेंद्र ठाकुर, इशू ठाकुर, दीपक कुमार और कपिल शर्मा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  नाहन में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, भव्य परेड की ली सलामी