कुल्लू : आधिकारिक तौर पर श्रीखंड यात्रा शुरू हो गई है। मिल्कफेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार, एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह, डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ सहित यात्रा ट्रस्ट के सदस्य और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यात्रा में प्रतिदिन 800 श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति रहेगी। यात्रा मार्ग को 5 सेक्टरों में बांटा गया है। यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस, एसडीआरएफ और होमगार्ड को जिम्मा सौंपा गया है। प्रशासन द्वारा भोजन के रेट भी निश्चित कर दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं से मनमाने तरीके से अधिक पैसे न वसूले जा सके।
श्रीखंड महादेव हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल है, जो भगवान शिव और पार्वती को समर्पित है। यह स्थान शिव भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है और विश्वभर में इसकी पहचान है।
इस वर्ष श्रीखंड महादेव की कठिनतम धार्मिक यात्रा 10 से 23 जुलाई तक आयोजित की जा रही है। इसके लिए पंजीकरण अनिवार्य है। यह यात्रा हर साल सावन के महीने में होती है। 18,570 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड यात्रा के लिए 18 से 60 साल तक की आयु वाले स्वस्थ लोग ही यात्रा कर सकेंगे। पार्वती बाग में रेस्क्यू टीम के साथ चिकित्सक भी तैनात होंगे।
सिंहगाड में मेडिकल जांच और पंजीकरण के बाद ही यात्रा पर जाने की अनुमति मिलेगी। यात्रा में पांच बेस कैंप सिंहगाड, थाचडू, कुंशा, भीमडवारी और पार्वती बाग में बनाए जाएंगे। प्रत्येक आधार कैंप में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के अधीन मेडिकल, रेस्क्यू और पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं।