ढांक से गिरकर 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत, नदी से बरामद किया शव

0
Concept Image

राजगढ़ : जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के यशवंत नगर के समीप एक व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत हो गई है. मृतक की पहचान 52 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पुत्र मुंशी राम निवासी ग्राम करगाणू, डाकघर सनोरा, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर के तौर पर हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा गत देर शाम यशवंतनगर (गिरिपुल) के समीप पेश आया, जहां ढांक से गिरने के बाद भूपेंद्र गिरि नदी में जा गिरा. वीरवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने गिरि नदी में पानी के अंदर शव देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी.

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गिरि नदी से बाहर निकाला. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा.

एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद फौरी राहत दी जाएगी. उधर, पुलिस थाना प्रभारी राजगढ़ राजविंद्र सिंह ने व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.