सरिया और एंगल आयरन से लदे ट्रक ने कुचली कार, अन्य वाहनों को भी नुकसान, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

0

नाहन : नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे पर कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल के गेट के समीप एक बार फिर हादसा हुआ, जहां सरिया और एंगल आयरन से लदा ट्रक रात के वक्त बेकाबू होकर एक घर के डंगे से टकरा गया.

इस हादसे में यहां पार्क एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि दोपहिया वाहन सहित एक अन्य कार को भी नुकसान हुआ है. वहीं हादसे का शिकार हुए ट्रक में लदा भारी भरकम लोहा ट्रक की बॉडी को तोड़कर कैबिन में जा घुसा. क्योंकि जहां ये हादसा हुआ है, वहां काफी उतराई है. इससे ट्रक को भी भारी नुकसान हुआ है.

गनीमत ये रही कि ट्रक चालक की जान बच गई. बताया जा रहा है कि ब्रैक फेल होने से ये हादसा हुआ. चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. इस स्थान पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं.

बता दें कि नाहन से लेकर बिरोजा फैक्ट्री तक ये एनएच काफी तंग है. 3 किलोमीटर के इस हिस्से में नाहन से नीचे उतराई लगती है. इससे पहले इस स्थल पर जितने भी हादसे हुए हैं, उसमें भारी वाहन ही दुर्घटना का शिकार हुए हैं. भारी वाहनों में लोड़ ज्यादा होने की वजह से हादसे हो रहे हैं. बहरहाल, इस हादसे में कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन वाहनों को भारी क्षति पहुंची है.