@कालाअंब: पालियों में सड़क हादसा, ट्रैक्टर चालक की मौत, एक गंभीर

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के बाद यह ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया...

0

कालाअंब : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के समीपवर्ती पालियों में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को हरियाणा के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

जानकारी के अनुसार पालियों क्षेत्र में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिए हरियाणा के नारायणगढ़ अस्पताल ले जाया गया।

उधर, एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के बाद यह ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया, जिसमें चालक आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य सवार अनीश घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।