सिरमौर में माघी त्यौहार मनाकर घर लौट रहा था बुजुर्ग, रास्ते में मिली मौत

0

संगड़ाह|
उपमंडल के अंतर्गत आने वाले शिवपुर गांव के 65 वर्षीय एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को संगड़ाह अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान मीनाराम के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि गांव में माघी त्यौहार मनाकर बुजुर्ग अपने घर लौटते समय रास्ते में गिर गया था.

इसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत कर दिया. उधर, स्थानीय ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने एससी समुदाय से संबंध रखने वाले मृतक के आश्रितों के लिए जिला प्रशासन से फौरी राहत की मांग की है.

एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि पोस्टमार्टम व पुलिस जांच में अब तक दुर्घटना से मौत का कारण होने का स्पष्ट जिक्र नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि रिपोर्ट में मौत की वजह दुर्घटना सामने आई तो नियमानुसार पूरी राहत राशि जारी की जाएगी.