SIRMAUR: पांवटा साहिब में भीषण अग्निकांड, जिंदा जली 4 साल की मासूम, 4 महिलाएं झुलसीं

हादसा बायांकुआं में पेश आया, जहां कबाड़ के एक स्टोर में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने में भी कई घंटे लग गए. इस अग्निकांड के बीच धुएं की लपटों से आसमान भी काला पड़ गया.

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में बुधवार को हुए भीषण अग्निकांड में 4 साल की एक मासूम की मौत हो गई है. जबकि, 4 महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं. हादसा बायांकुआं में पेश आया, जहां कबाड़ के एक स्टोर में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने में भी कई घंटे लग गए. हादसा पांवटा साहिब के बायांकुआं में पेश आया, जहां कबाड़ के एक स्टोर में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने में भी कई घंटे लग गए.
इस अग्निकांड के बीच धुएं की लपटों से आसमान भी काला पड़ गया.


इस अग्निकांड के बीच धुएं की लपटों से आसमान भी काला पड़ गया. इस घटना में 4 साल की एक मासूम की मौत हो गई. बच्ची की पहचान अश्मिता (4) पुत्री राजेश कुमार के तौर पर की गई है, जिसका शव पुलिस ने देर शाम बरामद किया. इसके साथ साथ इस घटना में चार महिलाएं भी बुरी तरह से झुलस गईं हैं, जिनका सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में उपचार चल रहा है. महिलाओं की हालत खतरे से बाहर है.
जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के बायांकुआं में चल रहे कबाड़ के एक गोदाम में बुधवार दोपहर बाद अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें महिलाओं समेत एक बच्ची भी चपेट में आ गई. आग में झुलसने वाली महिलाओं की पहचान ओमवती (50), सुमन (22), सुनीता (40) और कमलेश (45) के तौर पर हुई है. ये सभी सहारनपुर और उत्तराखंड की बताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि ये गोदाम शहजाद आलियास निवासी बेहट, जिला सहारनपुर (यूपी) का है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
घटना के दौरान 4 वर्षीय बच्ची गोदाम में ही खेल रही थी, जिसका काफी समय तक कोई सुराग नहीं लगा. बाद में बच्ची का शव बरामद हुआ. सिविल अस्पताल में तैनात वरिष्ठ डॉ. एवी राघव ने बताया कि कबाड़ के गोदाम में आग लगने से चार महिलाएं झुलसी हैं, जिसमें से एक की हालत नाजुक है. उसे प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चार साल की बच्ची की इस घटना में मौत हुई है. चार महिलाएं झुलसीं हैं. उनका उपचार जारी है. वहीं मौके पर पहुंचे तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने पीड़ितों परिवार को फौरी राहत के तौर पर पांच 5,000 रुपए की राहत राशि प्रदान की.