हिमाचल पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 आईपीएस और 62 एचपीएस अधिकारियों के तबादले

प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस और 62 एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा 4 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

0

शिमला : प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस और 62 एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा 4 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

सरकार ने 7 पुलिस जिलों कांगड़ा, कुल्लू, हमीरपुर, किन्नौर, बद्दी, चंबा और नूरपुर के एसपी बदले हैं। साथ ही 6 पुलिस अधिकारियों को एसपी स्तर के पद पर तैनाती दी है, जिसमें 1 आईपीएस और 6 एचपीएस अधिकारी शामिल हैं। सरकार ने जिन पुलिस जिलों के एसपी बदले हैं, उसमें आईपीएस अधिकारी व एसपी नूरपुर अशोक रत्न को एसपी कांगड़ा लगाया है।

साथ ही 6 एचपीएस अधिकारियों को पुलिस जिला में एसपी लगाया गया है। इसमें कमांडेंट होमगार्ड 9वीं बटालियन धर्मशाला मदन लाल को एसपी कुल्लू,, एसपी स्टेट विजिलेंस धर्मशाला बलबीर सिंह को एसपी हमीरपुर, एसपी लीव रिजर्व हेडक्वार्टर सुशील कुमार को एसपी किन्नौर, एसपी बद्दी के पद को देख रहे विनोद कुमार को स्थायी तौर पर एसपी का दायित्व सौंपा गया है।

एसपी लीव रिजर्व हेडक्वार्टर विजय कुमार को एसपी चंबा लगाया गया है। एसपी स्टेट विजिलेंस मंडी जोन कुलभूषण वर्मा को एसपी नूरपुर लगाया गया है। साथ ही कमांडेंट बटालियन मंडी भूपेंद्र सिंह को एसपी पीटीसी डरोह लगाया गया है।

सरकार ने जारी अधिसूचना के अनुसार आईपीएस अधिकारियों में एडीजी कानून एवं व्यवस्था अभिषेक त्रिवेदी को एडीजी जेल, आईजी आर्म्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग प्रेम कुमार ठाकुर को आईजी पुलिस अकादमी, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान शिमला, प्रिंसिपल पीटीसी डरोह डा. डीके चौधरी डीआईजी साइबर क्राइम धर्मशाला, डीआईजी जेल शिमला अनुपम शर्मा को डीआईजी क्राइम सीआईडी शिमला, डीआईजी कानून एवं व्यवस्था शिमला रंजना चौहान को डीआईजी लीव रिजर्व राज्य मानवाधिकार आयोग शिमला, एसपी कुल्लू डा. के गोकुलचंद्रन को एसपी सीडब्ल्यूओ पुलिस मुख्यालय शिमला, एआईजी शिमला मानव वर्मा को एसपी डब्ल्यूओ पुलिस मुख्यालय, एसपी चंबा अभिषेक यादव को एआईजी पुलिस मुख्यालय, एसपी किन्नौर अभिषेक एस को एसपी कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय, एएसपी लीव रिजर्व मंडी सचिन को एसपी स्टेट विजिलेंस मंडी जोन, एसडीपीओ बद्दी अभिषेक को एएसपी शिमला, एएसपी लीव रिजर्व धर्मशाला अदिति सिंह को एसपी स्टेट विजिलेंस धर्मशाला जोन, एसडीपीओ करसोग गौरव जीत सिंह को एसडीपी नादौन एवं एसडीपीओ परमाणु मेहर कुमार को एएसपी शिमला लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:  प्राकृतिक आपदाओं की त्वरित चेतावनी के लिए हिमाचल ने केंद्र से मांगे डॉप्लर रडार और 150 स्वचालित मौसम केंद्र

इसी तरह सरकार ने जिन 55 एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, उनमें एएसपी हिमाचल प्रदेश पुलिस अध्ययन संस्थान डरोह दिनेश कुमार को एएसपी सीआईडी, एएसपी स्टेट विजिलेंस कांगड़ा बद्री सिंह को एएसपी सैकेंड़ आईआरबी, एएसपी मंडी सागर चंद को एएसपी सिक्स्थ आईआरबी, एएसपी विजिलेंस सिरमौर अमित शर्मा को एएसपी फर्स्ट आईआरबी, एएसपी फिफ्थ आईआरबी नरेंद्र कुमार को एएसपी सिरमौर, एएसपी फर्स्ट आईआरबी राजेश कुमार को एएसपी फिफ्थ आईआरबी, एएसपी विजिलेंस बिलासपुर अजय कुमार को एएसपी विजिलेंस सिरमौर, एएसपी लीव रिजर्व एसआईयू विजिलेंस शिमला नरबीर सिंह को एएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला, एएसपी एंटी टास्क फोर्स कांगड़ा राजेंद्र कुमार को एएसपी कांगड़ा व एएसपी फिफ्थ आईआरबी मनोज कुमार को एएसपी फर्स्ट आईआरबी लगाया गया।

वहीं, एएसपी स्टेट विजिलेंस चंबा अभिमन्यु वर्मा को एएसपी मंडी, एएसपी स्टेट विजिलेंस हमीरपुर रेणु कुमारी को एएसपी एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा, एएसपी फर्स्ट आईआरबी टी. सिंह को एएसपी स्टेट विजिलेंस बिलासपुर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह को एएसपी सीआईडी शिमला, एएसपी फोर्थ आईआरबी ब्रह्म दास को एएसपी स्टेट विजिलेंस कांगड़ा, एएसपी नाहन योगेश रोल्टा को एएसपी फिफ्थ आईआरबी बस्सी, एएसपी लीव रिजर्व हेडक्वार्टर शिमला बीएस ब्राक्टा को एएसपी सीआईडी मंडी, एएसपी फर्स्ट आईआरबी मनीष डढवाल को स्टेट विजिलेंस हमीरपुर, एएसपी शिमला रत्न सिंह को कंमाडेंट स्टेट हेडक्वार्टर शिमला, एसडीपीओ नादौन प्रताप सिंह को डीएसपी सिक्स्थ आईआरबी, डीएसपी पुलिस मुख्यालय चंबा जितेंद्र कुमार को डीएसपी परियोजना सुरक्षा अधिकारी बीबीएमबी तलवाड़ा, डीएसपी फोर्थ आईआरबी हरीश कुमार शर्मा को डीएसपी प्रथम सशस्त्र वाहिनी जुन्गा व डीएसपी फिफ्थ आईआरबी बस्सी योगेश दत्त को डीएसपी स्टेट विजिलेंस बद्दी नियुक्त किया गया।

ये भी पढ़ें:  चूडे़श्वर लीजेंड्स सिरमौर टीम के कप्तान होंगे अक्षय, टीम में वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ियों को जगह

इसके अलावा डीएसपी स्टेट विजिलेंस मुख्यालय शिमला कमल किशोर को डीएसपी फिफ्थ आईआरबी, डीएसपी सीआईडी नाॅर्थ रेंज धर्मशाला बलदेव दत्त को डीएसपी मुख्यालय चंबा, एसडीपीओ बैजनाथ अनिल कुमार को एसडीपीओ परमाणु, डीएसपी प्रथम सशस्त्र वाहिनी जुन्गा अरुण मोदी को डीएसपी स्टेट विजिलेंस धर्मशाला, डीएसपी स्टेट विजिलेंस बद्दी डा. प्रतिभा चौहान को डीएसपी फिफ्थ आईआरबी, डीएसपी पीटीसी डरोह कर्ण सिंह गुलेरिया को डीएसपी सीआईडी नाॅर्थ रेंज धर्मशाला, डीएसपी एसडीआरएफ जुन्गा गुलशन नेगी को डीएसपी शिमला, डीएसपी एचपीआईपीएस डरोह संजय शर्मा को एसडीपीओ दाड़लाघाट, डीएसपी फर्स्ट आईआरबी अनिल कुमार को एसडीपीओ अंब, डीएसपी मुख्यालय सिरमौर रमाकांत ठाकुर को डीएसपी फर्स्ट आईआरबी व डीएसपी नाॅर्थ रेंज तिलक को डीएसपी एचपीआईपीएस डरोह लगाया गया।

एसडीपीओ डा. वसुधा सूद को एसडीपीओ देहरा, एसडीपीओ ठियोग सिद्धार्थ शर्मा को डीएसपी मुख्यालय सिरमौर, डीएसपी स्टेट विजिलेंस कुल्लू अजय कुमार को एसडीपीओ ठियोग, डीएसपी फिफ्थ आईआरबी विजय कुमार को डीएसपी विजिलेंस कुल्लू, एसडीपीओ संगडाह मुकेश कुमार को डीएसपी पीटीसी डरोह, डीएसपी हैडक्वार्टर शिमला कैलाश चंद को डीएसपी एसडीआरएफ धर्मशाला, डीएसपी एसडीआरएफ धर्मशाला सुनील कुमार को एसडीपीओ संगडाह, डीएसपी स्टेट विजिलेंस लाहौल-स्पीति संजय कुमार को डीएसपी मुख्य सुरक्षा अधिकारी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला, डीएसपी स्टेट विजिलेंस किन्नौर राजीव मेहता को डीएसपी फोर्थ आईआरबी, डीएसपी फिफ्थ आईआरबी बस्सी शेर सिंह को एसडीपीओ चुवाड़ी व डीएसपी फिफ्थ आईआरबी अनिल ठाकुर को डीएसपी स्टेट विजिलेंस किन्नौर नियुक्त किया गया।

ये भी पढ़ें:  युवा भाजपा नेता पवन शर्मा को लगातार दूसरी बार सोशल मीडिया संयोजक का दायित्व

वहीं, एसडीपीओ दाड़लाघाट संदीप कुमार शर्मा को डीएसपी स्टेट विजिलेंस मुख्यालय शिमला, डीएसपी मुख्य सुरक्षा अधिकारी एचपीयू गौरी दत्त को डीएसपी एसडीआरएफ जुन्गा, नियुक्ति का इंतजार कर रहे डीएसपी हरनाम सिंह को एसडीपीओ रामपुर, डीएसपी सैंट्रल रेंज मंडी रीता देवी को डीएसपी पंडोह, एसडीपीओ पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर को डीएसपी मुख्यालय शिमला, एसडीपीओ रामपुर नरेश कुमार को डीएसपी विजिलेंस लीव रिजर्व शिमला, डीएसपी मुख्यालय शिमला विजय कुमार एसडीपीओ पांवटा साहिब, डीएसपी ट्रैफिक शिमला संदीप शर्मा को एसडीपीओ बैजनाथ, डीएसपी फिफ्थ आईआरबी चांद किशोर को एसडीपीओ करसोग एवं एसडीपीओ चुवाड़ी को एसडीपीओ बद्दी लगाया गया है।

इसी तरह 4 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त दात्यिव सौंपा गया है। इसमें एडीजी सीआईडी ज्ञानेश्वर सिंह को एडीजी स्पैशल टास्क फोर्स, आईजी विजिलेंस शिमला विमल गुप्ता को आईजी एपीटी, डीआईजी टीटीआर गौरव चंद शर्मा को डीआईजी कानून व्यवस्था और डीआईडी नाॅर्थ रेंज धर्मशाला सौम्या को प्रिंसिपल पीटीसी कालेज डरोह का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।