कालाअंब : जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के जोहडों में एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार महिला की पहचान किरण बाला के रूप में हुई है, जो अपने पति रणदीप और दो बच्चों के साथ रहती थी. घटना के दिन रणदीप अपनी ड्यूटी से लौटने के बाद इकट्ठा बैठकर खाना खाया. इसके बाद वह कुछ समय के लिए किसी काम से बाजार निकल गया, वापस घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को फंदे से लटके हुए पाया. जबकि बच्चे बेड पर सोए हुए थे.
अपनी पत्नी को इस हालत में देख उसके पांव तले जमीन खिसक गई. उसने तुरंत अपनी पत्नी को फंदे से उतारा और अपने परिजनों व पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि इसके बाद रणदीप अपनी पत्नी के शव को अपने गांव जरग ले गया था, जिसे बाद में गाड़ी में मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस के अनुसार महिला को किसी ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर नहीं किया था. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.