पांवटा साहिब : हरियाणा की तरफ से नशे की बड़ी खेप हिमाचल में प्रवेश करने से पहले पांवटा साहिब पुलिस ने नशा तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
उपमंडल पांवटा साहिब की स्पेशल डिटेक्शन टीम (SDT) ने एक खुफिया ऑपरेशन में हरियाणा बॉर्डर पर नशे के काले कारोबार की एक बड़ी खेप को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
टीम ने एक कार से 7,560 नशीले कैप्सूल और गोलियां जब्त की हैं और इस मामले में हरियाणा के यमुनानगर निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
रात के अंधेरे में दबोचे गए ‘कैप्सूल किंग’
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई को गत रात अंजाम दिया गया। SDT ने बहराल चैक पोस्ट से कुछ दूरी पर एक विशेष नाकेबंदी कर रखी थी।
इसी दौरान हरियाणा की ओर से आ रही एक सलेटी रंग की कार (नंबर HR51BS-9267) को जांच के लिए रोका। कार की गहन तलाशी ली गई, तो पिछली सीट के नीचे एक नीले रंग के बैग में छिपाकर रखे गए नशीले पदार्थों का ज़खीरा मिला, जिसमें 4560 PROXIOHM-SPAS कैप्सूल और 3000 ALPRAZOLAM TABLES बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कार चालक अर्जुन (35) पुत्र राम अवतार और उसका साथी राहुल कपूर (35) पुत्र विनोद कपूर के रूप में हुई है। दोनों ही हरियाणा के यमुनानगर की शिवपुरी कॉलोनी और मॉडल कॉलोनी के निवासी हैं।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि
पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में दोनों आरोपियों के खिलाफ ND&PS एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने मामले की तह तक जाने और इस नेटवर्क के मुख्य सरगनाओं को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।






